Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में हिंसा और तख्तापलट के बीच प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर भारत आईं शेख हसीना के बयानों को लेकर चल रही खबरों पर रविवार शाम उनके बेटे सजीब वाजेद ने बड़ा बयान दिया है। बता दें कि हाल ही में शेख हसीना ने आरोप लगाय था कि उन्हें सत्ता से हटाने के लिए साजिश रची गई थी, जिसमें अमेरिका का अहम रोल था, लेकिन अब इन सारे बयानों का उनके बेटे ने ही खंडन किया है।
दरअसल, बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद ने चौंकाने वाला दावा करते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि हाल ही में एक अखबार में मेरी मां के नाम से प्रकाशित इस्तीफे का बयान पूरी तरह से गलत और मनगढ़ंत है। मैंने उनसे अभी पुष्टि की है और उन्होंने ढाका छोड़ने से पहले या बाद में कोई बयान नहीं दिया है।
मीडिया में चल रही थीं खबरें
मीडिया में चल रही खबरों में दावा किया गया कि शेख हसीना ने कहा है कि अमेरिका ने उन्हें सत्ता से बेदखल करने की साजिश इसलिए रची थी, क्योंकि शेख हसीना ने सेंट मार्टिन द्वीप अमेरिका को देने से इनकार कर दिया था। शेख हसीना के हवाले से कहा गया कि इस द्वीप के मिलने से अमेरिका बंगाल की खाड़ी पर अपना प्रभुत्व जमाने में सफल हो सकता था, जो की दक्षिण एशिया के लिहाज से खतरनाक होता सकता था।
बांग्लादेश के लोगों से गुजारिश करने का भी था दावा
बता दें कि यह सारी खबरें प्रतिष्ठित अखबार की रिपोर्ट के हवाले से चलाई गई थी जिसमें कथित तौर पर इकोनामिक टाइम से बात करते हुए शेख हसीना ने बांग्लादेश के लोगों से आग्रह किया था कि वह कट्टरपंथियों के बहकावे में ना आए। अखबार की रिपोर्ट में बताया गया कि शेख हसीना ने अपने करीबी सहयोगियों के जरिए भेजे गए संदेश में यह सारी बातें कहीं थी।
इन खबरों में यह भी दावा किया गया था कि शेख हसीना ने खुद को मित्र देश भारत में पूरी तरह से सुरक्षित बताया था। इन सारी खबरों को अब उनके बेटे सजीब वाजिद ने सिरे से खारिज करते हुए मनगढ़ंत घोषित कर दिया है।