Bangladesh Trump Supporters Dhaka: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करने वाले रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों पर बांग्लादेश में वहां की सेना और पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। ये समर्थक बांग्लादेश की राजधानी ढाका में ट्रंप की जीत पर विजय जुलूस निकालना चाहते थे लेकिन उन्हें ऐसा करने से रोक दिया गया। पुलिस ने ट्रंप को बधाई देने वाले बैनर और पोस्टर भी जब्त कर लिए।
दूसरी ओर, भारत में कई जगहों पर डोनाल्ड ट्रंप की जीत के लिए हवन किए गए थे और जीत पर खुशी भी मनाई गई।
ट्रंप के समर्थक जब ढाका में उनकी जीत पर रैली निकालने की तैयारी कर रहे थे तो सुरक्षा बलों ने इस पर धावा बोल दिया। इसके पीछे यह वजह बताई गई है कि ट्रंप ने बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हुई हिंसा की घटनाओं की निंदा की थी। याद दिलाना होगा कि बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के निर्वासित होने के बाद बड़े पैमाने पर हिंदुओं पर अत्याचार की खबरें सामने आई थी। इसे लेकर भारत की ओर से कई बार सख्त विरोध भी दर्ज कराया गया था।
बांग्लादेश की सेना और पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी कर ट्रंप का समर्थन करने वाले कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है। बांग्लादेश में ट्रंप का इस वजह से इन लोगों ने समर्थन किया था क्योंकि ट्रंप ने कहा था कि वह हिंदुओं, ईसाइयों और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही हिंसा की कड़ी निंदा करते हैं। ट्रंप ने कहा था कि बांग्लादेश में पूरी तरह से अराजकता वाले हालात हैं।
इससे पहले बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग ने ढाका में जब प्रदर्शन करने की कोशिश की तो मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने इस पर रोक लगा दी थी और कहा था कि अवामी लीग फासीवादी पार्टी है और इसे बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की वापसी से सुधरेंगे भारत-बांग्लादेश रिश्ते?
ट्रंप ने मुश्किल माने जा रहे अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस को हराया है। ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के 47 वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे।