Bangladesh-America News: अमेरिका ने बांग्लादेश को सबसे बड़ा झटका दे दिया है। इस झटके की वजह से बांग्लादेश की अमेरिकी सहायता पर रोक लग गई है। असल में ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश जारी किया था, उसमें साफ कहा गया था कि यूएसएआईडी/बांग्लादेश कॉन्ट्रैक्ट, वर्क ऑर्डर, ग्रांट, कोऑपरेटिव एग्रीमेंट या अन्य सहायता या अधिग्रहण साधन के तहत किसी भी काम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया जाएगा।

अब जब से डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता संभाली है, उनकी तरफ से कई बड़े फैसले लिए गए हैं। इस लिस्ट में कई दूसरी अंतरराष्ट्रीय संस्थानों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता पर रोक जैसे आदेश शामिल हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने यूक्रेन को मिलने वाली सहायता पर भी रोक लगा दी थी, उनका तर्क था कि यूरोपीय देशों को और ज्यादा सहायता करनी चाहिए।

वैसे डोनाल्ड ट्रंप ने तो सत्ता संभालते ही कुछ ऐसे फैसले लिए थे जिस वजह से पूरी दुनिया में खलबली मच गई।

डोनाल्ड ट्रंप के बड़े आदेश

  • ट्रंप ने अमेरिका की दक्षिणी सेना पर इमरजेंसी घोषित कर दी है, वहां पर सेना भेजने का आदेश भी दिया गया है।
  • विदेशी गिरोहों के खात्मे के लिए विदेशी शत्रु अधिनियम 1978 लागू करने का ऐलान हुआ है।
  • अमेरिका में थर्ड जेंडर को तत्काल प्रभाव से खत्म कर दिया गया है, अब सिर्फ दो जेंडर रहेंगे।
  • कोविड मेनडेट उल्लंघन की वजह से जिन भी लोगों की नौकरी गई, उन्हें बहाल किया जाएगा।
  • पेरिस एग्रीमेंट से हर कीमत पर बाहर होगा अमेरिका।
  • सरकारी सेंसरशिप को अमेरिका में पूरी तरह खत्म किया जाएगा और बोलने की आजादी दी जाएगी।
  • डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि कनाडा और मेक्सिको पर 25 फीसदी टैरिफ लगेगा।
  • अमेरिका में अब इलेक्ट्रिक वाहन की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है।
  • टिकटॉक को 75 दिनों का जीवनदान दिया गया है, सभी नियमों का पालन करने के लिए कहा गया।

अब यह सारे वो आदेश हैं जिनका जिक्र ट्रंप ने अपने चुनावी प्रचार के दौरान किया था। वे तो अब रूस-यूक्रेन युद्ध पर भी ऐसे बयान दे रहे हैं जिससे दूसरे देशों पर दबाव बढ़ रहा है। उनका तर्क है कि अगर तेल की कीमतें कम हो जाएंगी तो रूस और यूक्रेन का युद्ध रुक जाएगा। इसी तरह वे यह भी मानते हैं कि अगर बाइडेन की जगह वे राष्ट्रपति होते तो यह युद्ध कभी शुरू ही नहीं होता। ट्रंप की दूसरी खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें