Sheikh Hasina News: बांग्लादेश में आरक्षण के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन के बाद शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही उन्होंने बांग्लादेश को छोड़ दिया और वह भारत के हिंडन एयरबेस पर पहुंची। इसके साथ ही जिस विमान से वह भारत पहुंची है वह सबसे ज्यादा ट्रैक करने वाला विमान बन चुका है। माना जा रहा है कि जिस विमान में शेख हसीना सवार थी, उसे करीब 29000 से ज्यादा लोग ट्रैक कर रहे थे।
ऑनलाइन ट्रैकर Flightradar24.com के मुताबिक, इस उड़ान को करीब 29000 से ज्यादा लोगों ने ट्रैक किया था। पिछले महीने टी-20 विश्व कप हुआ था। टीम को घर वापस ले जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट को 9,500 लोगों ने रियल-टाइम ट्रैक किया था। राजनीतिक उथल-पुथल के बीच बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना वायुसेना के विमान से देश को छोड़कर चली गईं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को ढाका से रवाना हुए AJAX1431 ने सभी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा। ऑनलाइन ट्रैकर ने ट्विटर के नाम से मशहूर एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि हैशटैग 1 यह C130 हरक्यूलिस विमान है। इसमें कहा गया कहा गया कि यह शक है कि वह पीएम को लेकर जा रहा है।
Bangladesh News LIVE: 48 घंटों में शेख हसीना छोड़ सकती हैं भारत; बांग्लादेश की सेना में बड़े बदलाव
सबसे ज्यादा ट्रैक किया जाने वाला विमान
वहीं इसकी एक दूसरी पोस्ट में लिखा गया था कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे और उनके देश को छोड़ने के बाद ढाका से आने-जाने वाली उड़ानें आज लगातार हमारी सबसे ज्यादा ट्रैक की जाने वाली लिस्ट में शामिल हैं। पूर्व पीएम शेख हसीना ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया और इसके बाद उनका करीब 15 साल का शासन खत्म हो गया। उनका इस्तीफा एक ऐसे समय में आया था जब हजारों प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए थे और हिंसक विरोध-प्रदर्शन हो रहे थे।
शेख हसीना हिंडन एयरबेस के सेफ हाउस में रुकीं
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ढाका को छोड़ने के महज कुछ ही घंटों के बाद वह भारत के गाजियाबाद के पास हिंडन एयरबेस पर उतरीं। यहां पर उनके कुछ दिनों तक रूकने के आसार हैं। हसीना के लंदन, अमेरिका और सिंगापुर में रिश्तेदार हैं। लेकिन उन्होंने अभी तक किसी भी ऑप्शन पर विचार नहीं किया है। उनके बेटे जॉय ने कहा है कि वह बांग्लादेश नहीं लौटेंगी। सूत्रों के अनुसार हसीना ने भारत के लिए एक सिक्योरिटी से भरा हुआ रास्ता मांगा था। इसके बाद दिल्ली की तरफ से इस मांग को मान लिया गया था। भारतीय वायुसेना के विमानों ने भारत में उड़ान के दौरान बांग्लादेश वायु सेना के सी-130 विमान को पूरी तरह से कवर कर लिया था।