थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां के एक बाजार में सोमवार को हुए सामूहिक गोलीकांड में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। इस कांड के बाद एक बंदूकधारी ने खुद को गोलीमार आत्महत्या कर ली। स्थानीय पुलिस ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के हवाले से इस बयान में इसकी पुष्टि की है कि गोलीबारी टोर कोर मार्केट में हुई, जो कृषि उपज और स्थानीय खाने-पीने के लिए एक प्रसिद्ध जगह है। पुलिस के बयान के अनुसार गोलीबारी में मारे गए सभी पांचों पीड़ित बाजार में तैनात सुरक्षा गार्ड थे।

इस घटना को लेकर बैंकॉक के बैंग सू जिले के पुलिस अधिकारी सानोंग सेंगमानी ने रॉयटर्स को बताया कि पीड़ितों में कोई पर्यटक नहीं था। वहीं बैंकॉक में अस्पताल समन्वय की देखरेख करने वाले इरावन आपातकालीन चिकित्सा केंद्र ने भी मरने वालों की संख्या की पुष्टि की है।

पहले भी हो चुकी हैं कई घटनाओं

बैंकॉक पुलिस ने घटना का वीडियो फुटेज साझा किया है जिसमें साफ नजर आ रहा है कि एक संदिग्ध व्यक्ति सफेद टोपी पहने तथा अपनी छाती पर बैग लटकाए बाजार के पार्किंग स्थल से गुजर रहा है। इस घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति के मकसद के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

ट्रंप के सीजफायर दावों के बीच नहीं थमा थाईलैंड-कंबोडिया युद्ध; ज्यादा ताकतवर कौन है?

थाईलैंड में बंदूक से हिंसा और बंदूकों का मालिकाना हक असामान्य नहीं है। अक्टूबर 2023 में, एक 14 वर्षीय संदिग्ध ने मध्य बैंकॉक के एक लग्जरी मॉल में एक संशोधित हैंडगन से दो लोगों की हत्या कर दी और पांच अन्य को घायल कर दिया था। एक साल पहले देश के सबसे भीषण नरसंहारों में से एक में एक पूर्व पुलिस अधिकारी ने पूर्वी थाईलैंड के एक नर्सरी में बंदूक और चाकू से हमला करके 22 बच्चों सहित 36 लोगों की हत्या कर दी थी।