इजरायल और ईरान के बीच हमले तेज हो चुके हैं। वहीं संघर्ष में अमेरिका भी कूद चुका है। इस बीच ईरान के निर्वासित राज परिवार ने बड़ा दावा किया है। ईरान के निर्वासित क्राउन प्रिंस रेजा पहलवी ने कहा है कि ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई देश से भागने की कोशिश कर रहे हैं। पहलवी ने कहा कि अयातुल्ला के साथ उनके करीबी लोग भी देश से भागने की कोशिश कर रहे हैं।
देश छोड़ने की कोशिश कर रहे हैं खामेनेई?
निर्वासन में ईरान के क्राउन प्रिंस रेजा पहलवी ने कहा, “इस्लामी गणराज्य (ईरान) ढह रहा है, (अयातुल्ला) अली खामेनेई और अन्य ईरान से भागने की कोशिश कर रहे हैं। मेरे पास अली खामेनेई के लिए एक सीधा संदेश है। पद छोड़ दीजिए, अगर आप ऐसा करते हैं, तो आपको निष्पक्ष सुनवाई और कानून की उचित प्रक्रिया मिलेगी।”
क्राउन प्रिंस ने आगे पश्चिम के देशों से अपील करते हुए कहा, “यदि पश्चिम इस शासन को जीवनदान देता है, तो और अधिक रक्तपात और अराजकता होगी। यह शासन (खामेनेई शासन) अपमानित होने के बाद झुकेगा या आत्मसमर्पण नहीं करेगा। जब तक यह सत्ता में है, तब तक यह हमला करता रहेगा कोई भी देश और कोई भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं है। चाहे वाशिंगटन, पेरिस, यरुशलम, रियाद या तेहरान की सड़कें हों, सभी जगह रक्तपात होगा। मैं आज यहां अपने देशवासियों को शांति और लोकतांत्रिक परिवर्तन के इस मार्ग पर ले जाने के लिए खुद को समर्पित करने के लिए आया हूं। मैं राजनीतिक सत्ता नहीं चाहता, बल्कि हमारे महान राष्ट्र को इस महत्वपूर्ण समय में स्थिरता, स्वतंत्रता और न्याय की ओर ले जाने में मदद करना चाहता हूं।”
पुतिन को पता था ईरान पर हमला करेगा अमेरिका? क्रेमलिन के प्रवक्ता ने किया बड़ा खुलासा
बता दें कि रेजा पहलवी अमेरिका में रहते हैं। इससे पहले भी उन्होंने ईरान के सुप्रीम लीडर पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि सुप्रीम लीडर अंडरग्राउंड होकर छुप गए हैं। रेजा ने सुप्रीम लीडर की तुलना चूहे से की थी। रेजा ने कहा था कि खामेनेई शासन का अंत ईरानी राष्ट्र के खिलाफ उसके 46 साल के युद्ध का अंत है और अब उठने का समय आ गया है।
कौन हैं रेजा पहलवी?
रेजा पहलवी ईरान के आखिरी शाह मोहम्मद रजा पहलवी के सबसे बड़े बेटे हैं। मोहम्मद रजा पहलवी के शासन को इस्लामी क्रांति के दौरान 1979 में हटा दिया गया था। उस दौरान पहलवी खानदान ईरान से भाग गया था।