आस्ट्रेलिया की एलीट महिला क्रिकेटरों के वेतन में काफी इजाफा किया गया है जिससे वे देश में किसी भी महिला टीम खेल में सर्वाधिक कमाई करने वाली खिलाड़ी बन गई।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने बताया कि भारत में विश्व टी20 के फाइनल में पहुंची टीम की अधिकांश अनुबंधित खिलाड़ियों की अधिकतम रिटेनर राशि 49 हजार आस्ट्रेलियाई डालर से बढ़ाकर 65 हजार आस्ट्रेलियाई डॉलर (49150 अमेरिकी डॉलर) कर दी गई है।
खिलाड़ियों को इसके अलावा महिला बिग बैश टी20 लीग, मैच भुगतान और टूर फीस से अतिरिक्त पैसा मिलेगा और कुछ खिलाड़ी सालाना एक लाख आस्ट्रेलियाई डालर से अधिक कमा पाएंगी।