ऑस्ट्रेलिया की एक मॉडल को एक सबवे सैंडविच के लिए 1 लाख 43 हजार रुपये चुकाने पड़े हैं। मॉडल की एक भूल ने उसे इतनी बड़ी कीमत चुकाने के लिए मजबूर कर दिया है।
दरअसल हुआ यूं कि जेसिका ली नाम की एक ऑस्ट्रेलियाई मॉडल ने एयरपोर्ट पर अपने सबवे सैंडविच की जानकारी कस्टम अधिकारियों को नहीं दी, जिसके बाद जब उनके पास से सैंडविच मिला तो उनपर कानून के मुताबिक सीमा शुल्क अधिकारियों द्वारा भारी जुर्माना लगा दिया गया। इस घटना के बारे में खुद ली ने जानकारी दी है।
ली ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसे शेयर किया है। जेसिका ली के अनुसार वो यूरोप से ऑस्ट्रेलिया की यात्रा कर रही थीं। 11 घंटे की लंबी उड़ान के बाद जब वो सिंगापुर हवाई अड्डे पर पहुंची तो उन्होंने अपने स्टॉपओवर पर सबवे सैंडविच खरीदा। इसमें से उन्होंने आधा खाया और आधा अपने पास रख लिया। उन्होंने सोचा कि आगे भूख लगने पर वो इस बाकी बचे हुए हिस्से को खाएंगीं।
लेकिन आगे न तो उन्हें भूख लगी और न ही उन्होंने इसे खाया। उनकी फ्लाइट जब ऑस्ट्रेलिया पहुंची तो नियम के अनुसार उन्हें कस्टम को बताना था कि उनके पास सैंडविच है, लेकिन उन्होंने भूलवश इसकी जानकारी अधिकारियों को नहीं दी। इसके परिणामस्वरूप $2,664 यानि कि 1.43 लाख रुपये का जुर्माना मॉडल पर लगाया गया।
ऑस्ट्रेलिया के कानून के मुताबिक 28 दिनों के भीतर उन्हें 1.43 लाख का भुगतान करना होगा। मिली जानकारी के अनुसार जेसिका ली ने हाल ही में अपनी नौकरी छोड़ दी थी। नौकरी छोड़ने के बाद जुर्माने की राशि के लिए अब वो परेशान हो रही हैं। न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार ली ने कहा- “मुझे पता है कि यह मेरी गलती है और मैं इसकी जिम्मेदारी लेती हूं।”
ली की जुर्माने वाली यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। उनके फैन इस जुर्माने के लिए सरकार की नीतियों की आलोचना भी कर रहे हैं। वहीं कुछ मॉडल द्वारा अपनी गलती स्वीकार करने के लिए उनकी तारीफ भी कर रहे हैं।