ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के एक छोटे कस्बे में राष्ट्रीय दिवस गोलीबारी की गई है। बॉन्डी बीच आतंकी घटना को लेकर यह राष्ट्रीय दिवस घोषित किया गया था। पुलिस के मुताबिक, इस गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल बताया जा रहा है।
बीबीसी के मुताबिक, घायल व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि कारगेलिगो झील के पास स्थानीय समयानुसार (05.40 जीएमटी) गोलीबारी की गई है।
घटना के बाद हमलावर फरार
पुलिस ने लोगों को उस इलाके से दूर रहने को कहा है और स्थानीय निवासियों को घर के अंदर रहने को कहा है। स्थानीय खबरों के मुताबिक, गोलीबारी करने वाला हमलावर अभी भी फरार है। साथ ही पुलिस ने लेक कार्गेलिगो क्षेत्र में नागरिकों से अपील की है, जिनके पास मोबाइल फोन या डैशकैम फुटेज, सीसीटीवी फुटेज, तस्वीरें, स्क्रीनशॉट या इस घटना से संबंधित अन्य सबूत हो, वे उन्हें इसकी जानकारी मुहैया कराएं।
पुलिस के एक बयान के मुताबिक, गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद येल्किन स्ट्रीट के पास वॉकर स्ट्रीट पर आपातकालीन सेवाओं को बुलाया गया था। दो महिलाएं और एक पुरुष की मौत हो चुकी है।
मानी जा रही घरेलू हिंसा की घटना
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना घरेलू हिंसा से जुड़ा माना जा रहा है। इसमें यह भी बताया गया है कि पुलिस अभी भी हमलावर की तलाश कर रही है। मामले में भारी हथियारों से लैस पुलिस बल को तैनात किया गया है।
वहीं, सेवन न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार हमलावर स्थानीय परिषद की गाड़ी में बैठकर घटनास्थल से फरार हो गया।
बता दें कि लेक कार्गेलिगो न्यू साउथ वेल्स के मध्य में बसा कस्बा है और इसकी आबादी लगभग 1,500 है। यह घटना पिछले महीने सिडनी के बॉन्डी बीच पर हुई सामूहिक गोलीबारी के बाद हुई है, जिसमें 15 लोग मारे गए थे।
एक महीने पहले घटी थी आतंकी घटना
यह घटना ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय शोक दिवस के दिन घटी, जो 14 दिसंबर को सिडनी में हनुक्का उत्सव के दौरान हुई सामूहिक गोलीबारी में मारे गए 15 लोगों की याद में मनाया जाता है। अधिकारियों ने कहा है कि उस घटना में शामिल दो कथित हमलावर इस्लामिक स्टेट समूह से प्रेरित थे, जो 1996 के बाद देश में हुई सबसे घातक सामूहिक गोलीबारी थी। आगे पढ़िए ऑस्ट्रेलिया में कैसे मजबूत हुआ आतंकी संगठन आईएस, जिहादी हिंसा का खतरा बढ़ा?
