ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने एक नौका में इंडोनेशिया जाकर खतरनाक आतंकवादी संगठन आईएस में शामिल होने की योजना बना रहे एक शीर्ष इस्लामी उपदेशक सहित पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इन व्यक्तियों की गिरफ्तारी मंगलवार (10 मई) को क्वींसलैंड में हुई क्योंकि रद्द पासपोर्ट वाले ये व्यक्ति एक नौका केप यॉर्क की ओर ले जा रहे थे। पुलिस ने कहा कि इन व्यक्तियों में इस्लामी उपदेशक मुसा केरेनटोनियो, एक अन्य कट्टरपंथी इस्लामी जुनैद थोर्न का भाई शेडेन थोर्न शामिल है।

केरेनटोनियो को 2014 में फिलीपिन से प्रत्यर्पित करके लाया गया था जहां वह छुपकर रह रहा था। उस समय उसे विश्व के प्रमुख ऑनलाइन अंग्रेजी भाषा का उपदेशकों में से एक माना जाता था जिसे आईएसआईएस से समर्थन प्राप्त था। मीडिया की खबर में कहा गया है कि इन व्यक्तियों को विदेश घुसपैठ अपराध के संदेह में गिरफ्तार किया गया है।

ऑस्ट्रेलियाई संघीय पुलिस उपायुक्त नील गौगन ने कहा, ‘‘ये लोग पिछले कई सप्ताह से जांच के घेरे में थे। व्यक्तियों की आयु 21 वर्ष से 33 वर्ष के बीच है। इन पर आरोप नहीं लगाया गया है। वे एक नौका में थे जो सात मीटर लंबी थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इन लोगों ने मेलबर्न से सुदूर उत्तरी क्वींसलैंड की यात्रा की जिससे यह संकेत मिलता है कि ये लोग अपने अभियान और देश छोड़ने के प्रयास को लेकर अत्यंत प्रतिबद्ध थे।’’