Statement Of MEA On Attack On Pak Former PM: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के वजीराबाद में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (70) की रैली पर गुरुवार को फायरिंग और इमरान खान के घायल होने पर भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा हैं, “जो घटना अभी हुई है, हम उस पर करीब से नजर रख रहे हैं और हम चल रहे घटनाक्रम पर नजर रखेंगे।”

पाकिस्तान के वजीराबाद में जफर अली खान चौक के पास गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान के कंटेनर के पास गोलीबारी हुई। इमरान खान के दाहिने पैर में चोट लगी है। फिलहाल गोली चलाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। इमरान खान ने कहा है कि उन्हें नई जिंदगी मिली है

बताया जा रहा है कि फिलहाल इमरान खान की हालत खतरे से बाहर है। घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और कई अन्य लोग घायल है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हमला करने वाले को पुलिस ने पकड़ लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

खान की पार्टी के वरिष्ठ नेता असद उमर ने एआरवाई न्यूज को बताया कि खान के पैर में एक गोली लगी है। उन्होंने कहा कि इस हमले में छह लोग घायल हुए हैं और स्थानीय नेता अहमद चट्ठा सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उमर ने कहा, “खान को सड़क मार्ग से लाहौर ले जाया गया है। उनकी हालत गंभीर नहीं है, लेकिन उन्हें गोली लगी है।”

इमरान खान की पार्टी के नेता ने कहा- विरोधी बदलते पाकिस्तान को नहीं देख सकते हैं

असद उमर ने कहा कि खान के प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को बदलते हुए नहीं देख सकते हैं। उन्होंने हमले के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया। जियो टीवी की खबर के मुताबिक, पूर्व प्रधानमंत्री जिस कंटेनर-ट्रक में यात्रा कर रहे थे, उस पर एक बंदूकधारी ने गोलीबारी की। चैनल के अनुसार एक व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस उसे किसी अज्ञात स्थान पर ले गई है।