अमेरिका के एक गे क्लब में एक संदिग्ध इस्लामी आतंकी ने एक एसॉल्ट राइफल और एक हैंडगन के जरिए धुआंधार फायर झोंक कर 50 लोगों की जान ले ली है। ऑरलैंडो पुलिस के मुखिया जॉन मीना ने 50 लोगों की मौत हुई है। 53 अन्य घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।
READ ALSO: अमेरिका: नाइटक्लब हमले की दहशत, प्रत्यक्षदर्शी बोला- मैं यही दुआ करता रहा कि कोई गोली मुझे ना लगे
चश्मदीदों ने बताया कि तड़के दो बजे जब क्लब का समय खत्म होने जा रहा था तब गोलीबारी हुई। शूटिंग शुरू होने के समय मौके पर मौजूद रहे क्लबर रिकार्डो नेग्रोन ने स्काई न्यूज को बताया कि कैसे बंदूकधारियों ने गोलियों से क्लब को दहला दिया। उसने कहा, ‘‘लोग फर्श पर लेट गए। मेरा अनुमान है कि वह छत पर गोलियां दाग रहा था क्योंकि आप लैंप के गिरे हुए शीशे देख सकते हैं।’’
READ ALSO: Florida Shooting: भयंकर गोलीबारी में मारा गया शूटर, कई लोग हताहत
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘ लोग घायल हुए हैं। मेरे पास पुख्ता जानकारी नहीं है कि किसी की मौत हुई है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अधिकारी इमारत की तलाशी लेने और लोगों को बाहर निकालने के लिए जा रहे हैं।’’
READ MORE: अमेरिका: गे क्लब पर हुआ आतंकी हमला, तस्वीरों में देखें दहशत के चार घंटे
https://twitter.com/WostaceIP/status/741968682071515136
एफबीआई के प्रवक्ता ने बताया कि इस नरसंहार को आतंकवादी घटना के तौर पर जांचा जा रहा है। उन्होंने बताया कि अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि इसे किसी घरेलू आतंकवादी ने अंजाम दिया या किसी अतंर्राष्ट्रीय आतंकवादी संगठन ने। इस बात की भी जांच की जा रही है कि कहीं शूटर अकेला ही तो हमला करने नहीं चला आया।
Police: #PulseNightclubShooting witnesses asked to go to police department #PrayForOrlando https://t.co/ouxJe0URqD
— Formerly 'AM JOY' on @MSNBC (@amjoyshow) June 12, 2016