Astronauts Sunita Williams and Butch Wilmore: अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर पिछले तीन महीने से ज्यादा समय से स्पेस में फंसे हुए हैं। इस बीच सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने अंतरराष्ट्रीय स्पेश स्टेशन से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से बातचीत की है। इस दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब भी दिए।
सुनीता विलियम्स ने कहा कि मुझे स्पेस में रहना पसंद है और यह मेरी पसंदीदा जगहों में से एक है। इस दौरान दोनों अंतरिक्ष यात्रियों ने कहा कि हमारे बोइंग के स्टारलाइन को वापस धरती पर जाते देखना हमारे लिए काफी दुखद था।
बुच विल्मोर ने कहा कि हम इसे हमारे बिना जाते हुए नहीं देखना चाहते थे, लेकिन यही होना था। इसको हमारे बिना ही जाना था। सुनीता विलियम्स ने कहा कि हमें अगले मौके की तरफ देखना चाहिए।
सुनीता विलियम्स ने कहा कि यह मेरी खुशी की जगह है। मुझे अंतरिक्ष में रहना पसंद है। मैं अपनी मां के साथ कीमती वक्त बिताने का अवसर खोने के कारण कुछ समय के लिए परेशान हो गई थी। हालांकि, हम टेस्टर हैं और यही हमारा काम है। एक ही मिशन पर दो अलग-अलग अंतरिक्ष यान उड़ाने को लेकर हम उत्साहित हैं। हम स्टारलाइन को पूरा करना चाहते थे और इसे वापस अपने देश में उतारना चाहते थे, लेकिन अब अगले मौके की तलाश करनी होगी।
विलियम्स ने कहा कि हम यहां आने और यहां मौजूद क्रू का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हैं। हम अभियान 71 का हिस्सा रहे हैं। वे बहुत अच्छे लोग हैं और हमने बस इसमें शामिल होने और जो कुछ भी कर सकते हैं, करने का प्रयाश किया है। हम निक और एलेक्स के अभियान 72 के हिस्से के रूप में वहां पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं।
बता दें, अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर बोइंग के स्टारलाइनर से अंतरिक्ष पर गए थे। लेकिन स्टारलाइनर में तकनीकी खराबी आने की वजह से दोनों इंटरनेशनल स्पेश स्टेशन में ही फंस गए।
बीते दिनों बोइंग के स्टारलाइनर को बिना क्रू के धरती पर लैंड कराया गया। अब नासा ने सुनीता विलियम्स और विल्मोर की वापसी की योजना तैयार की है। दोनों क्रू9 मिशन का हिस्सा होंगे और फरवरी, 2025 में पृथ्वी पर लौटेंगे।
अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर पिछले तीन महीने से ज्यादा समय से स्पेस में फंसे हुए हैं। इस बीच सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने अंतरराष्ट्रीय स्पेश स्टेशन से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से बातचीत की है। इस दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब भी दिए।
सुनीता विलियम्स ने कहा कि मुझे स्पेस में रहना पसंद है और यह मेरी पसंदीदा जगहों में से एक है। इस दौरान दोनों अंतरिक्ष यात्रियों ने कहा कि हमारे बोइंग के स्टारलाइन को वापस धरती पर जाते देखना हमारे लिए काफी दुखद था।