बाबर खालसा इंटरनेशनल के आतंकवादी परविंदर सिंह उर्फ पिंडी को अबू धाबी से भारत के लिए प्रत्यर्पित कर लिया गया है। पंजाब के डायरेक्टर जनरल पुलिस, गौरव यादव ने इस बारे में एक विस्तृत बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि प्रत्यर्पण की प्रक्रिया इसलिए सफल रही, क्योंकि पंजाब पुलिस और दूसरी केंद्रीय एजेंसियों ने मिलकर बेहतर तालमेल के साथ काम किया था।
परमिंदर सिंह से किसका कनेक्शन?
अब जानकारी के लिए बता दें कि पिंडी के कनेक्शन विदेशी मूल के आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ रंदा और हैप्पी पसिया से जुड़ते हैं। ये सभी आतंकी कई अपराधों में शामिल रह चुके हैं। बात चाहे बटाला गुरदासपुर क्षेत्र में पेट्रोल बम हमले की हो, या फिर हिंसक हमलों की या फिर वसूली की, इन आतंकियों का नाम हर बार सामने आया है।
कैसे पकड़ में आया पिंडी?
इसी वजह से परविंदर सिंह के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था। फिर बटाला पुलिस की चार सदस्यीय टीम 24 सितंबर को यूएई रवाना हुई थी। वहां जाकर यूएई के विदेश मंत्रालय से संपर्क साधा गया, सभी औपचारिकताएं पूरी की गई और आरोपी को सफलतापूर्वक भारत वापस लाया गया। जीपी यादव ने इस प्रत्यर्पण के बारे में कहा कि पंजाब पुलिस की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति को और भी ज्यादा मजबूत करती है। उन्होंने केंद्रीय एजेंसी, विदेश मंत्रालय और सऊदी अरब की सरकार का धन्यवाद किया कि उन्होंने हमारा इतना सहयोग किया, जिससे न्याय स्थापित किया जा सके और राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत किया जा सके।
पहले भी हुए ऐसे प्रत्यपर्ण
वैसे इससे पहले भी कुछ दूसरे खूंखार आतंकियों का भारत में सफलतापूर्वक प्रत्यर्पण हुआ है। समय जरूर ज्यादा लगता है, लेकिन जांच एजेंसियों की मेहनत और कानूनी प्रक्रिया की वजह से कोई भी आरोपी खुद को बचा नहीं पाता और उसे न्याय की प्रक्रिया का सामना करना ही पड़ता है।