पुर्तगाल के पूर्व प्रधानमंत्री अंटोनियो गुटेरेस सोमवार (12 दिसंबर) को संयुक्त राष्ट्र महासचिव पद की शपथ लेंगे। वह संयुक्त राष्ट्र के नौवें महासचिव होंगे। संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष पीटर थॉमसन 193 सदस्यों वाली महासभा की विशेष पूर्ण बैठक में 67 साल के गुटेरेस को पद की शपथ दिलाएंगे। इसके बाद नवनियुक्त महासचिव महासभा को संबोधित करेंगे। पंद्रह सदस्यों वाली सुरक्षा परिषद ने अक्तूबर में गुटेरेस का नाम अंतिम मंजूरी के लिए महासभा भेजने का फैसला किया था जिसके बाद महासभा ने उन्हें सर्वसम्मति से बान की मून का उत्तराधिकारी नियुक्त किया था।

बान का पांच साल का दूसरा कार्यकाल इस साल 31 दिसंबर को समाप्त होने जा रहा है और गुटेरेस अपने पांच साल का कार्यभार एक जनवरी 2017 से संभालेंगे। विशेष पूर्णाधिवेशन में कई वक्ता बान को विदाई देंगे। बान की विदाई के अवसर पर महासभा के अध्यक्ष थामसन के अतिरिक्त अफ्रीकी देशों की तरफ से बुरकिना फासो के प्रतिनिधि, एशिया प्रशांत देशों की तरफ से लाओ जनलोकतांत्रिक गणराज्य, पूर्वी यूरोपीय राष्ट्रों की तरफ से लातविया, लातिनी अमेरिकी देशों और कैरिबियाई देशों की तरफ से कोस्टा रिका जबकि पश्चिमी यूरोपीय एवं अन्य देशों की तरफ से स्वीडन बोलेंगे। अमेरिका मेजबान देश की हैसियत से विदाई भाषण देगा।