‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के तहत लेबनान के भारतीय दूतावास में अभिनेत्री कंगना रनौत की ‘मणिकर्णिका’ फिल्म की स्क्रीनिंग की गई। अभिनेत्री कंगना रनौत अपने बयानों को वजह से अकसर चर्चा में रहती हैं। बीते दिनों ने आजादी को लेकर दिए गए बयान के बाद उनपर कई तरह के सवाल उठाए गए लेकन वह अपने बयान पर अडिग रहीं। एक टीवी इंटरव्यू के दौरान कंगना ने कहा था कि 1947 में हमें आजादी भीख में मिली थी। भारत को असली आजादी 2014 में मिली है। कई संगठनों और विपक्ष ने कंगना पर कार्रवाई की मांग की थी। हालांकि सरकार की तरफ से इस बयान पर कुछ नहीं कहा गया।
दूतावास ने इसको लेकर ट्वीट किया कि फिल्म की स्क्रीनिंग में भारतीय समुदाय और भारत के लेबनानी दोस्तों द्वारा उत्साहजनक भागीदारी देखने को मिली, जो कि अमृत महोत्सव का एक हिस्सा था। इस कार्यक्रम के आयोजन की अगुवाई राजदूत सुहेल एजाज खान ने की।
अधिकारियों ने स्वच्छता की प्रतिज्ञा
कृषि सचिव संजय अग्रवाल ने कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के अन्य अधिकारियों के साथ गुरुवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत “स्वच्छता प्रतिज्ञा” ली। शपथ लेने के बाद, प्रत्येक अधिकारी से अपेक्षा की जाती है कि वह प्रति वर्ष 100 घंटे या प्रति सप्ताह दो घंटे स्वच्छता के लिए स्वैच्छिक कार्य के लिए समर्पित करेंगे। उन्हें यह प्रतिज्ञा लेने के लिए 100 अन्य लोगों को भी प्रोत्साहित भी करना होगा।
आयुष मंत्रालय ने मनाया सिद्ध दिवस
आयुष मंत्रालय ने गुरुवार को पांचवां सिद्ध दिवस मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने भाग लिया। आयुष मंत्रालय हर साल अगथियार के जन्मदिन के अवसर पर सिद्ध दिवस मनाता है। सिद्ध दिवस अगथियार के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर मनाया जाता है, जिन्हें सिद्ध का संस्थापक पिता माना जाता है। इस साल सिद्ध दिवस समारोह “संचारी रोगों के लिए सिद्ध चिकित्सा की शक्ति” पर सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन सिद्धा, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिद्धा और डायरेक्टोरेट ऑफ इंडियन मेडिसिन एंड होम्योपैथी, तमिलनाडु सरकार द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था।