5 नवंबर 2024 को होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन कैंडीडेट डोनाल्ड ट्रंप का मुकाबला डेमोक्रेटिक उम्मीदवार और भारतीय मूल की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से है। सर्वे से पता चलता है कि ट्रंप और हैरिस के बीच कड़ा मुक़ाबला है। हाल ही में दोनों के बीच हुई पहली टीवी डिबेट के बाद कई लोगों का मानना है कि कमला इस दौरान ट्रंप पर हावी रहीं। इस बीच राइट विंग एक्टिविस्ट लॉरा लूमर (Laura Loomer) ने ट्रंप ए साथ उनका नामजोड़े जाने को लेकर मीडिया पर निशाना साधा है।

एक्टिविस्ट लॉरा लूमर ने कहा कि यह घृणित है कि कैसे मुख्यधारा के मीडिया ने उन्हें शैतान बना दिया है और कहा है कि उनका पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ संबंध है। उन्होंने कहा कि अगर वह डेमोक्रेट होती, वामपंथी पत्रकार होती तो मीडिया इस अटैक को महिलाओं के खिलाफ हमला बताता।

लॉरा लूमर ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपने संबंध होने की अफवाहों का जमकर खंडन करते हुए न सिर्फ अपना बचाव किया बल्कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के बारे में चौंकाने वाला दावा किया। अपने पॉडकास्ट के शनिवार के एपिसोड में लॉरा ने कहा कि उनके और ट्रंप के रोमांटिक रिश्ते की अफवाहें पूर्व राष्ट्रपति और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप के प्रति दुर्भावनापूर्ण और अपमानजनक हैं।

लूमर ने दावा किया कि अफवाहें मीडिया द्वारा रची गई साजिश

लूमर ने दावा किया कि अफवाहें मीडिया द्वारा रची गई साजिश का हिस्सा थीं। उन्होंने कहा, “अगर मैं एक वामपंथी पत्रकार होती अगर मैं डेमोक्रेट होती अगर रिपब्लिकन मीडिया डेमोक्रेट्स के साथ ऐसा कर रहा होता तो मीडिया हथियार उठा लेता।” एक्टिविस्ट ने कहा कि ऐसे में मीडिया कहेगा, “हे भगवान, वे स्त्री द्वेषी हैं, वे एक महिला को धमका रहे हैं, वे उसे मोनिका लेविंस्की बनाने की कोशिश कर रहे हैं, वे इस बात को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं कि वह एक महिला है कामकाजी महिला।”

American Presidential Election: ‘उनकी बयानबाजी के कारण मुझ पर गोली चल रही’, ट्रंप ने खुद पर हमले का बाइडन-हैरिस पर फोड़ा ठीकरा

लॉरा ने हैरिस को लेकर किया बड़ा दावा

लॉरा ने अपना बचाव करते हुए हैरिस को लेकर बड़ा दावा किया है। लूमर ने उपराष्ट्रपति पर सैन फ्रांसिस्को के पूर्व मेयर विली ब्राउन के साथ सोने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “लेकिन हममें से कुछ महिलाएं, हम वास्तव में कड़ी मेहनत करती हैं और हममें से कुछ महिलाओं को राजनेताओं या उच्च राजनीतिक स्थिति वाले पुरुषों के सहारे सीढ़ी पर चढ़ने की कोई इच्छा नहीं होती है।”

एक्टिविस्ट ने आगे कहा, “मैं जानती हूं कि कमला हैरिस ऐसा नहीं कह सकती हैं लेकिन जब मैं कहती हूं कि यह मैं नहीं हूं तो यकीन मानिए। वह मेरे जैसी नहीं हैं, मैं उनके जैसी नहीं हूं।”

लॉरा लूमर और ट्रंप के रिश्ते के बारे में अफवाहें पिछले हफ्ते तब उड़ीं जब एक्टिविस्ट ने ट्रंप के विमान से राष्ट्रपति पद की बहस के लिए उनके साथ यात्रा की और उनके साथ मेमोरियल सर्विस में भी गईं। उन्हें रविवार को गोल्फ कोर्स में भी देखा गया था, जहां ट्रंप पर गोलियां चलाई गई थीं।