अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 23 सितंबर को 80वें संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) सत्र से इतर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और 8 मुस्लिम देशों के नेताओं से मुलाकात करेंगे। बैठक में गाजा और पश्चिम एशियाई देशों की क्षेत्रीय सुरक्षा पर चर्चा होने की उम्मीद है। UNGA इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष को समाप्त करने के संकल्प के रूप में दो राष्ट्र समाधान पर ज़ोर देने के लिए बैठक कर रहा है।

9 मुस्लिम देशों के नेताओं से मिलेंगे ट्रंप

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार ट्रंप सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), कतर, मिस्र, जॉर्डन, तुर्की, इंडोनेशिया और पाकिस्तान के नेताओं और अधिकारियों के साथ एक बहुपक्षीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसमें गाजा संकट एजेंडे में सबसे ऊपर होगा।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव ने क्या कहा?

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने 22 सितंबर को कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप जनरल डिबेट में एक प्रमुख भाषण देंगे, जिसमें वे अपने प्रशासन की विदेश नीति की प्राथमिकताओं का जिक्र करेंगे। इसके अलावा अपने आठ महीने के कार्यकाल के दौरान सात वैश्विक युद्धों और संघर्षों को समाप्त करने का श्रेय भी लेंगे।

UN सत्र के दौरान अमेरिका में शॉपिंग नहीं कर सकेंगे ईरानी राजनयिक, ट्रंप प्रशासन ने लगाई रोक

ट्रंप लगातार दावा करते रहे हैं कि उन्होंने भारत-पाक के बीच सीजफायर करवाया है। हालांकि भारत ने लगातार इस दावे का खंडन करते हुए कहा है कि पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशक (DGMO) द्वारा संघर्ष को समाप्त करने के अनुरोध के बाद सीधे बातचीत के बाद युद्धविराम हुआ था।

पीटीआई के अनुसार पाकिस्तान के विदेश कार्यालय (FO) ने पुष्टि की है कि शरीफ 22-26 सितंबर तक न्यूयॉर्क में आयोजित होने वाले UNGA सत्र में अपने देश के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। इसमें उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे। अपने संबोधन में पाक प्रधानमंत्री अंतरराष्ट्रीय समुदाय से गाजा में युद्ध को समाप्त करने के लिए ‘निर्णायक कार्रवाई’ करने का आह्वान करेंगे।