अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का टि्वटर अकाउंट डिएक्टिव हो गया था। शुक्रवार को वह 11 मिनटों तक बंद ही रहा। लेकिन ऐसा किसी तकनीकी गलती के कारण नहीं हुआ। बल्कि टि्वटर कंपनी में काम करने एक कर्मी ने आखिरी कार्य दिवस पर ऐसा किया। सोशल मीडिया पर जैसे ही लोगों का इस पर ध्यान गया, वे अमेरिकी राष्ट्रपति के अकाउंट को डिएक्टिव करने वाले को हीरो बताने लगे। कंपनी की ओर से इस बाबत बाद में सफाई भी आई। ‘टि्वटर गवर्नमेंट’ की ओर से कहा गया कि डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट अनजाने में एक टि्वटरकर्मी से डिएक्टिवेट हो गया था। अकाउंट 11 मिनटों तक के लिए बंद रहा था। हालांकि, बाद में उसे चालू किया गया। वे इस मामले की जांच कर रहे हैं। वे ऐसे कदम उठा रहे हैं, जिससे भविष्य में इस तरह की चीजें न हों।
Earlier today @realdonaldtrump’s account was inadvertently deactivated due to human error by a Twitter employee. The account was down for 11 minutes, and has since been restored. We are continuing to investigate and are taking steps to prevent this from happening again.
— Twitter Government (@TwitterGov) November 3, 2017
जांच में टि्वटर को पता लगा कि जिस कर्मी ने राष्ट्रपति का अकाउंट डिएक्टिवेट किया था, वह कस्टमर सपोर्ट विभाग से था। उसने यह काम अपने आखिरी कार्य दिवस पर किया। कंपनी इस बाबत गहनता से जांच-पड़ताल में जुटी है।
Through our investigation we have learned that this was done by a Twitter customer support employee who did this on the employee’s last day. We are conducting a full internal review. https://t.co/mlarOgiaRF
— Twitter Government (@TwitterGov) November 3, 2017
अकाउंट डिएक्टिव रहने के दौरान जितने लोगों ने टि्वटर पर ट्रंप को सर्च किया, तो उन्हें स्क्रीन पर यह नजारा दिखा-

इधर, अमेरिकी राष्ट्रपति की बात की जाए तो वह इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर काफी आक्रामक नजर आते हैं। सोशल मीडिया पर जैसे ही उनका अकाउंट डिएक्टिवेट होने की खबर फैली, लोग तरह-तरह के मैसेज करने लगे। अमेरिकी वेबसाइट ‘मैशेबल’ ने तो उस टि्वटरकर्मी को अमेरिकी हीरो करार दिया।
American hero deactivates Trump's Twitter account on their last dayhttps://t.co/KjuCwhl1BP pic.twitter.com/xOnlMIcdBN
— Mashable (@mashable) November 3, 2017
जबकि बाकी लोगों में से किसी ने उसे नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किए जाने का सुझाव दिया, तो कोई टि्वटर से यह दरख्वास्त करता दिखा कि ट्रंप को बैन कर दिया जाए।
Dear Twitter government, please issue Donald Trump with a permanent travel ban to Twitterland. He's a bad hombre violating your rules. https://t.co/LjB1gaQ0HE
— Beate H