America Travel Advisory: अमेरिका ने अपने नागरिकों को चेतावनी दी है कि अगर बहुत जरूरी न हो तो इस समय पाकिस्तान की यात्रा करने से बचें। अमेरिका ने कहा है कि पाकिस्तान इस समय सांप्रदायिक और नस्लीय हिंसा के दौर से गुजर रहा है इसलिए नागरिकों से अनुरोध है कि वे पाकिस्तान की यात्रा करने से पहले दो बार सोचें।

पाकिस्तान जाने से पहले दो बार सोचें: अमेरिका ने अपने नागरिकों को आतंकवाद और सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं के मद्देनजर पाकिस्तान की यात्रा करने से बचने के लिए कहा है। खासकर उसके अशांत प्रांतों की यात्रा की अपनी योजना पर पुनर्विचार करने का परामर्श दिया है। अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को जारी एक ट्रैवल एडवाइजरी में अपने नागरिकों से आतंकवाद और अपहरण की घटनाओं के कारण बलूचिस्तान और पूर्व संघ शासित कबायली क्षेत्र समेत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की यात्रा नहीं करने का आग्रह किया है।

अमेरिका ने जारी की लेवल 3 एडवाइजरी: पाकिस्तान की यात्रा को लेकर अमेरिका की यह लेवल 3 एडवाइजरी है। गंभीर और लंबे समय तक रहने वाले जोखिम को लेकर लेवल 3 ट्रैवल वॉर्निंग एडवाइजरी जारी की जाती है। ऐसे में गैर-जरूरी यात्रा से बचा जाना जरूरी समझा जाता है। इस एडवाइजरी में अमेरिकी नागरिकों से आतंकवाद और संभावित सैन्य संघर्ष की वजह से लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) के आसपास के इलाकों में भी जाने से बचने को कहा गया है।

पाकिस्तान में हमलों की साजिश: एडवाइजरी में कहा गया है कि आतंकी समूह पाकिस्तान में लगातार हमलों की साजिश रचते हैं। साथ ही कहा कि आतंकवाद के स्थानीय इतिहास और चरमपंथी तत्वों द्वारा हिंसा की चल रही वैचारिक आकांक्षाओं के कारण नागरिकों के साथ-साथ स्थानीय सैन्य और पुलिस ठिकानों पर अंधाधुंध हमले हुए हैं। पाकिस्तान में आतंकवाद और वैचारिक कट्टरपंथ से जुड़ी हिंसा का इतिहास रहा है, जिसका शिकार वहां के लोग, सेना और पुलिस भी बनती है।

एडवाइजरी में लिखा है, “आतंकवादी बिना किसी चेतावनी के हमला कर सकते हैं। वे परिवहन केंद्रों, बाजारों, शॉपिंग मॉल, सैन्य प्रतिष्ठानों, हवाई अड्डों, विश्वविद्यालयों, पर्यटन स्थलों, स्कूलों, अस्पतालों, पूजा स्थलों और सरकारी सुविधाओं को निशाना बना सकते हैं। आतंकवादियों ने अतीत में अमेरिकी राजनयिकों और राजनयिक सुविधाओं को निशाना बनाया है।”