अमेरिका में बर्फीले तूफान का कहर बरपा है। बर्फीले तूफान के कारण एक जेट क्रैश हो गया, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को मेन के बैंगोर में एक प्राइवेट जेट क्रैश में सात लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जेट रविवार शाम को टेकऑफ के दौरान क्रैश हो गया था।
क्रैश होने के बाद विमान में लगी आग
रिपोर्ट में बताया गया है कि घायल व्यक्ति विमान में सवार क्रू मेंबर था। वहीं बैंगोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने अमेरिकी मीडिया आउटलेट CNN को बताया कि इमरजेंसी टीमें शाम करीब 7:45 बजे घटना वाली जगह पर पहुंचीं। FAA की रिपोर्ट में कहा गया है कि विमान टेकऑफ के दौरान अज्ञात परिस्थितियों में क्रैश हो गया, उल्टा होकर रुका, और उसमें आग लग गई।
बुधवार दोपहर तक एयरपोर्ट बंद
FAA और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड दोनों मामले की जांच कर रहे हैं। एयरपोर्ट के एक फेसबुक पोस्ट के अनुसार एयरपोर्ट बुधवार को दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा। फेडरल रिकॉर्ड के अनुसार क्रैश विमान बॉम्बार्डियर चैलेंजर 650 बिजनेस जेट है और ह्यूस्टन में एक लिमिटेड लायबिलिटी कॉर्पोरेशन के नाम पर रजिस्टर्ड है। यह क्रैश तब हुआ जब नॉर्थईस्ट में एक बड़ा बर्फीला तूफान आया हुआ था। मेन में तापमान फ्रीजिंग पॉइंट से काफी नीचे था और हल्की बर्फबारी के कारण विजिबिलिटी बहुत कम थी।
‘विश्व का पुराना और सबसे बड़ा लोकतंत्र…’ डोनाल्ड ट्रंप ने गणतंत्र दिवस पर भारत को दी बधाई
सामने आई रिकॉर्डिंग
एक ऑडियो के अनुसार क्रैश से कुछ मिनट पहले बैंगोर एयरपोर्ट पर कंट्रोलर और पायलट कम विजिबिलिटी और डी-आइसिंग के बारे में बात करते हुए सुने जा सकते हैं। हालांकि यह तुरंत साफ नहीं है कि कौन किससे बात कर रहा था। एक कंट्रोलर पायलट को बैंगोर के रनवे 33 से टेकऑफ के लिए क्लियरेंस देता है। लगभग दो मिनट बाद एक कंट्रोलर जोर से रेडियो पर कहता है, “फील्ड पर सभी ट्रैफिक रोक दिया गया है! फील्ड पर सभी ट्रैफिक रोक दिया गया है!” पढ़ें खाड़ी देश क्यों नहीं चाहते ईरान पर सैन्य कार्रवाई करें ट्रंप?
