अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। इस बीच डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि सोने पर टैरिफ नहीं लगाया जाएगा। भारत में भी सोने के खरीदारों के लिए यह काफी राहत भरा फैसला है। डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा के तुरंत बाद सोने के रेट गिर गए। पिछले हफ्ते ट्रंप प्रशासन ने कहा था कि अमेरिका एक नई नीति लाने वाला है, जिससे साफ हो जाएगा कि गोल्ड पर आयात शुल्क लगेगा या नहीं। हालांकि अब ट्रंप ने इसको लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है।
सोने के दाम में गिरावट
मंगलवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 1,01,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए। बता दें कि जैसे ही सोने पर टैरिफ न लगाने की खबर आई। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में सोने के दाम 2.48 फ़ीसदी तक गिर गए और यह 3404 डॉलर प्रति औस पर कारोबार करने लगा। पिछले दो दिन से सोने के दाम में गिरावट देखी जा रही है। एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि ट्रंप के फैसले का भारतीय बाजार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
एक्सपर्ट्स मानते हैं कि आने वाले फेस्टिव सीजन में जो भी भारतीय सोना खरीदना चाहते हैं, उन्हें अच्छा लाभ मिलेगा। बता दें कि भारत सोने का एक प्रमुख आयातक देश है और दुनिया का सबसे बड़ा उपभोक्ता भी है। भारत बड़ी मात्रा में गोल्ड का इंपोर्ट भी करता है।
ट्रंप टैरिफ पर बोले चंद्रबाबू नायडू, ऐसी बाधाओं से भारत का विकास नहीं रुकेगा
ट्रंप ने भारत पर लगाया है टैरिफ
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की है। पहले उन्होंने भारत में 25 फीसदी टैरिफ लगाया था लेकिन उसके बाद रूस से तेल खरीदने को लेकर नाराज चल रहे ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया। भारत पर अमेरिकी टैरिफ दो चरण में लगेंगे। 25 फीसदी टैरिफ का पहला चरण लागू हो चुका है। वहीं 27 अगस्त से अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लगेगा।