दिवाली भारत के सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक है। अब दुनिया के कई शहरों में भी दिवाली की छुट्टी होने लगी है। इस लिस्ट में अब एक और नया नाम शामिल हो सकता है। अमेरिका के न्यूयॉर्क के पब्लिक स्कूलों में अगली दिवाली से छुट्टी की जा सा सकती है।

न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने सोमवार को कहा कि न्यूयॉर्क शहर में साउथ एशियन और इंडो-कैरिबियन समुदायों की ग्रोथ को मान्यता देने के लिए दिवाली के त्योहार को सार्वजनिक स्कूल की छुट्टियों की लिस्ट में शामिल किया जाएगा।

इस साल दिवाली का त्योहार 12 नवंबर को है। इस दिन रविवार है। ऐसे में इस साल न्यूयॉर्क के स्कूलों के कलैंडर में दिवाली की वजह से कोई बदलाव नहीं होगा। न्यूयॉर्क सिटी के अधिकारियों के अनुसार, शहर में 2 लाख से ज्यादा ऐसे लोग रहते हैं जो दिवाली का त्योहार मनाते हैं। इन लोगों में हिंदू, सिख, जैन और बौद्ध लोग शामिल हैं।

Rosh Hashana और लूनर न्यू ईयर पर भी छुट्टी का ऐलान

सोमवार को मेयर एरिक एडम्स ने कहा कि यह एक ऐसा शहर है जिसमें लगातार बदलाव आ रहा है। हमारा शहर लगातार दुनियाभर के समुदायों का स्वागत कर रहा है। इसके अलावा उन्होंने Rosh Hashana और लूनर न्यू ईयर पर भी छात्रों के लिए छुट्टी का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि हमारे स्कूल कैलेंडर को जमीनी स्तर पर नई वास्तविकता को दर्शाना चाहिए।

न्यूयॉर्क शहर के मेयर एरिक एडम्स ने कहा कि उन्हें गर्व है कि राज्य के सदन और राज्य के सीनेट ने न्यूयॉर्क सिटी पब्लिक स्कूल में दिवाली पर छुट्टी रखने संबंधी विधेयक को पारित कर दिया है। उन्होंने सोमवार को सिटी हॉल से की गई एक विशेष घोषणा में कहा, “हमें विश्वास है कि गवर्नर इस विधेयक पर हस्ताक्षर कर इसे कानून का रूप देंगे।”

न्यूयॉर्क की प्रतिनिधि सभा की सदस्य जेनिफर राजकुमार ने कहा कि दो दशकों से अधिक समय से, दक्षिण एशियाई और भारतीय-कैरिबियाई समुदाय ने इस पल के लिए संघर्ष किया है। जेनिफर न्यूयॉर्क राज्य की प्रतिनिधि सभा के लिए चुनी गई पहली भारतीय-अमेरिकी महिला हैं। उन्होंने कहा, “”आज, मेयर और मुझे पूरी दुनिया के सामने खड़े होकर यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि अब से दिवाली पर न्यूयॉर्क शहर के स्कूलों में हमेशा छुट्टी रहेगी।”