अमेरिका के टेक्सास में शनिवार (29 अप्रैल) को एक बंदूकधारी ने अपने पड़ोसियों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिसमें आठ साल के बच्चे सहित पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस बंदूकधारी की तलाश कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बंदूकधारी शख्स यार्ड में गन से फायरिंग कर रहा था। जब पड़ोसियों ने शख्स से फायरिंग बंद करने को कहा तो उसने उन पर ही गोलियां चला दीं।

फायरिंग से रोका तो शख्स ने पड़ोसियों पर चला दी गोली

CNN के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि टेक्सास के क्लीवलैंड में एक गनमैन ने 8 वर्षीय बच्चे सहित पांच लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। दरअसल, गनमैन के पड़ोसी ने उसे अपने यार्ड में गोलियां चलाने से रोकने के लिए कहा था क्योंकि वे सोने की कोशिश कर रहे थे। सैन जैसिंटो काउंटी शेरिफ ग्रेग केपर्स ने कहा कि गनमैन अपने यार्ड में राइफल से शूटिंग कर रहा था। उसे उसके पड़ोसियों ने गोली चलाने से रोकने के लिए कहा क्योंकि वह अपने बच्चे को सुलाने की कोशिश कर रहे थे। कैपर्स ने कहा कि इसके बाद उसने पड़ोसियों पर गोलियां चला दी।

पांच मृतकों में तीन महिलाएं और आठ साल का एक बच्चा

शेरिफ ने यह भी कहा कि स्थानीय समयानुसार रात करीब 11:30 बजे उत्पीड़न की रिपोर्ट मिलने के बाद अधिकारियों ने पीड़ितों को शुक्रवार रात ढूंढ निकाला। सीएनएन ने केपर्स के हवाले से कहा, “बंदूकधारी के पड़ोसियों ने बाड़ पर आकर कहा कि आप यार्ड में शूटिंग नहीं कर सकते। हमारे पास एक छोटा बच्चा है जो सोने की कोशिश कर रहा है।” जिस पर शराब पीते हुए शख्स ने जवाब दिया, “मैं वही करूंगा जो मैं अपने सामने वाले यार्ड में करना चाहता हूं।” केपर्स ने कहा कि पीड़ितों के घर के डोरबेल कैमरे में भी शख्स को अपनी राइफल के साथ आते हुए कैद किया गया है।

सैन जैसिंटो काउंटी के शेरिफ ग्रेग केपर्स ने कहा कि ह्यूस्टन से करीब 72 किलोमीटर उत्तर में क्लीवलैंड शहर में गोलीबारी की घटना के बाद अधिकारी 39 वर्षीय संदिग्ध की तलाश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संदिग्ध ने गोलीबारी में एआर राइफल का इस्तेमाल किया। पांच मृतकों में तीन महिलाएं और आठ साल का एक बच्चा है। मृतकों में सभी होंडुरास के नागरिक थे।