उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के लिए जल्द रूस की यात्रा कर सकते हैं, क्योंकि रूस अपने पड़ोसी यूक्रेन के खिलाफ सैन्य उपकरण हासिल करने की कोशिश कर रहा है। उधर अमेरिका को दोनों देशों की ये जुगलबंदी रास नहीं आ रही है। खास बात है कि अमेरिका एक तरफ पुतिन को घेरने में लगा है तो दूसरी तरफ वो उत्तर कोरिया के खिलाफ दक्षिण कोरिया को मजबूत कर रहा है।

हथियार बंद ट्रेन में बैठकर रूस जा सकता है किम जोंग

न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एक अमेरिकी अधिकारी ने सोमवार को कहा कि किम इस महीने के भीतर रूस की यात्रा करेंगे। फिलहाल ये तय नहीं है कि बैठक कहां और किस जगह होगी। लेकिन लगता है कि प्रशांत महासागर पर स्थित बंदरगाह शहर व्लादिवोस्तोक में ये मीटिंग होगी। ये जगह उत्तर कोरिया के लिए मुफीद है। संभावना है कि किम जोंग हथियार बंद ट्रेन में बैठकर रूस की यात्रा पर जाएगा।

राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की प्रवक्ता एड्रीन वाटसन ने सोमवार को कहा कि रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोईगु ने पिछले महीने उत्तर कोरिया की यात्रा की थी और उसे रूस को गोलाबारूद बेचने के लिए मनाने की कोशिश की थी। वाटसन ने कहा कि हमें सूचना मिली है कि किम जोंग उन इन चर्चाओं को जारी रखने के मूड़ में हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका उत्तर कोरिया से आग्रह करता है कि वह रूस के साथ अपनी हथियार वार्ता बंद कर दे।

रूसी रक्षा मंत्री बोले- उत्तर कोरिया के साथ मिलिट्री ड्रिल की भी योजना

रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोईगु ने कहा है कि उत्तर कोरिया के साथ उनके देश की सेना संयुक्त युद्ध अभ्यास कर सकती है। न्यूयार्क टाइम्स ने सबसे पहले खबर दी थी कि किम इस महीने रूस में पुतिन से मुलाकात कर सकते हैं। ये सारा घटनाक्रम अमेरिका के लिए खासा परेशानी वाला है।

यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद से अमेरिका और तमाम पश्चिमी देश व्लादिमीर पुतिन के पीछे पड़े हैं। वो उनको घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे। यहां तक कि इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने पुतिन का गिरफ्तारी वारंट भी निकाल रखा है। लेकिन पुतिन के तेवर ढीले होने का नाम नहीं ले रहे। दूसरी तरफ अमेरिकी उत्तर कोरिया के खिलाफ भी आक्रामक है। बाइडन की सेना दक्षिण कोरिया के साथ मिलकर मिलिट्री ड्रिल में व्यस्त है।