अमेरिका के टेक्सास में एक हाईस्कूल में गोलीबारी हुई है। इस हमले में 4 लोग घायल हो गए हैं। हमलावर की पहचान 18 साल के युवक के रूप में हुई है, जो घटना के बाद फरार हो गया।
अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि घटना अर्लिंगटन में टिंबरव्यू हाईस्कूल में हुई, जो डलास फोर्ट वर्थ महानगर क्षेत्र के अंतर्गत आता है।
उन्होंने बताया कि स्कूल में झगड़ा हो गया था, जिसके बाद फायरिंग होने लगी। पुलिस संदिग्ध हमलावर की तलाश कर रही है। उसकी पहचान टिमोथी जॉर्ज सिंपकिंस के रूप में हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका में हुई इस घटना के दौरान फायरआर्म्स एंड एक्सप्लोसिव (एटीएफ) की टीम पहुंच गई है और जांच जारी है।
लोकल मीडिया का कहना है कि उन्होंने कई एंबुलेंस को स्कूल से निकलते हुए देखा है। ऐसे में स्कूल ने बच्चों के माता-पिता को पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि स्कूली इलाके में एक शूटर के होने की वजह से किसी भी गेस्ट को स्कूल में आने की अनुमति नहीं है। छात्र और स्कूल के कर्मचारी क्लासों और ऑफिसों में बंद हैं।
वहीं अर्लिंग्टन पुलिस विभाग ने एक ट्वीट जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि अधिकारी स्कूल की तलाशी कर रहे हैं। बच्चों के माता-पिता को सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स में जाने के लिए कहा जा रहा है। इसी जगह सुरक्षित होने के बाद छात्रों को ले जाया जाएगा।
बता दें कि टेक्सास से अक्सर फायरिंग की घटनाएं सामने आती हैं। साल 2017 में भी अमेरिका के टेक्सास प्रांत में एक बैपटिस्ट चर्च में गोलीबारी की घटना हुई थी। इस गोलीबारी में 26 से ज्यादा लोग मारे गए थे और कई घायल हुए थे।
यहां हमलावर ने चर्च में प्रार्थना के लिए आए लोगों पर हमला किया था। हालांकि बाद में ये हमलावर भी मारा गया था।
हमलावर की उम्र 20 साल से ज्यादा थी और वह हथियारों से लैस था। टैक्सास के स्कूल में ताजा हमले को अंजाम देने वाले शख्स की उम्र भी 18 साल बताई जा रही है।
टैक्साल में हो रहीं ये फायरिंग की घटनाएं सामान्य नहीं हैं। कम उम्र के युवा इस तरीके से हिंसक हो रहे हैं तो ये किसी भी देश के लिए चिंता का विषय है।