टेस्ला और सोशल मीडिया प्लेटफार्म X के सीईओ एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का इंटरव्यू लिया। इंटरव्यू के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को यूक्रेन और गाजा में युद्ध के लिए जिम्मेदार ठहराया। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने ईरान को प्रतिबंधों की चेतावनी दी थी। डोनाल्ड ट्रंप के अनुसार अगर वह राष्ट्रपति होते तो ईरान, हिज्बुल्लाह और हमास की मदद करने की हिम्मत नहीं करता। एलन मस्क ने भी इंटरव्यू के दौरान कमला हैरिस और जो बाइडेन को घेरा और कहा कि वे अमेरिका के दुश्मनों को डरा नहीं पाते।
पुतिन-जिनपिंग की ट्रंप ने की तारीफ
इंटरव्यू के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की तारीफ की। शी जिनपिंग और पुतिन को लेकर ट्रंप ने कहा कि दोनों अपने देश से अलग तरह का प्यार करते हैं। उन्होंने कहा कि दोनों से निपटने के लिए अमेरिका को एक मजबूत राष्ट्रपति की जरूरत है। डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि बाइडन की वजह से ही चीन, रूस और उत्तर कोरिया एक साथ आए।
इसके अलावा डोनाल्ड ट्रंप ने नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के साथ अच्छे रिश्तों की बात कही। ट्रंप ने अपने फेमस ‘रॉकेट मैन’ वाले X (ट्वीट) पोस्ट को याद किया। बता दें कि उन्होंने किम जोंग उन से कहा था कि उनका ‘बड़ा लाल बटन’ उत्तर कोरियाई नेता के मुकाबले ज्यादा अच्छा काम करता है। ट्रंप, अमेरिका और उत्तर कोरिया के परमाणु हथियारों की तुलना कर रहे थे।
टेस्ला की एलन मस्क ने की तारीफ
डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क और टेस्ला की जमकर तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि आपकी टेस्ला बेहतरीन प्रोडक्ट है और अगर वो सत्ता में आते हैं तो इसे लेकर कुछ बड़ा करेंगे। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में सबसे आगे बनाने के लिए और चीन के साथ कम्पटीशन करने के लिए बहुत अधिक ऊर्जा खपत की आवश्यकता होगी।
कमला हैरिस पर ट्रंप ने साधा निशाना
डोनाल्ड ट्रंप ने इंटरव्यू के दौरान कमला हैरिस पर निशाना साधते हुए कहा कि वह बॉर्डर सुरक्षा चीफ थीं और संकट को रोकने में विफल रहीं। उन्होंने कहा कि कमला हैरिस बॉर्डर बंद करने में नाकाम रहीं, जिसकी वजह से दुनिया भर से अपराधी अंदर आ गए। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ड्रग डीलर अमेरिका की सीमाओं से घुस रहे हैं और वे हर तरफ से आ रहे हैं।