अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। हालांकि उन्होंने ब्रिक्स देशों को भी खुली धमकी दे दी है। ब्रिक्स देशों को धमकी देते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर अमेरिकी डॉलर को रिप्लेस करने के लिए कोई नई करेंसी लांच की गई, तो वह इन देशों पर 100 फीसदी टैरिफ लगा देंगे।

ब्रिक्स देशों में शामिल है भारत

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को भी चेताया है। दरअसल ब्रिक्स देशों में भारत भी शामिल है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी डॉलर को कमजोर करने की कोई भी साजिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ब्रिक्स देशों में ब्राजील, रूस, चीन, दक्षिण अफ्रीका, इजिप्ट, इथोयोपिया, यूएई और ईरान शामिल है।

रूस-ईरान भी है शामिल

बता दें कि ब्रिक्स देशों में अजरबैजान, मलेशिया और तुर्की भी शामिल होना चाहते हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि अलग मुद्रा बनाने या फिर डॉलर के खिलाफ दूसरी मुद्दा का समर्थन करने पर भी अंजाम भुगतान होगा। उन्होंने कहा कि ब्रिक्स देशों को अमेरिका को निर्यात करने के लिए डॉलर का इस्तेमाल करना जारी रखना होगा। ब्रिक्स देशों में रूस और ईरान भी शामिल है, जिससे अमेरिका की दुश्मनी है। हालांकि एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि ट्रंप ने यह धमकी मुख्य रूप से रूस और ईरान को दी है।

ट्रंप की जीत इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को नहीं आई पसंद?

रूस ही ब्रिक्स देशों की अलग करेंसी का पक्षधर रहा है। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने जीत के तुरंत बाद चीन, कनाडा और मेक्सिको से आने वाले सामान पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि अगर अवैध प्रवासियों पर रोक नहीं लगाई गई तो कनाडा और मेक्सिको पर 25 फीसदी का टैरिफ लगाया जाएगा। हालांकि भारत को लेकर अभी तक उन्होंने कुछ नहीं कहा है। लेकिन ब्रिक्स पर निशाना साधा है तो जाहिर तौर पर यह निशाना भारत पर भी है क्योंकि इस संगठन में भारत भी शामिल है।

डोनाल्ड ट्रंप ने काश पटेल को बनाया FBI चीफ

डोनाल्ड ट्रंप ने काश पटेल को एफबीआई चीफ के रूप में नॉमिनेट किया है। 20 जनवरी 2025 को जब डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद की शपथ ले लेंगे, उसके बाद काश पटेल भी एफबीआई चीफ के पद पर कार्यरत हो जाएंगे। ट्रंप ने कहा कि काश पटेल ने सच्चाई, जवाबदेही और संविधान के समर्थक के रूप में खड़े होकर रूस और उसकी धोखाधड़ी को उजागर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पढ़ें कौन हैं काश पटेल