Brown University Shooting: अमेरिका के रोड आइलैंड स्थित ब्राउन यूनिवर्सिटी में फाइनल एग्जाम के दौरान एक शख्स ने इंजीनियरिंग बिल्डिंग में गोलीबारी की। इसमें दो लोगों की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए। संदिग्ध को अभी तक पकड़ा नहीं गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

डिप्टी चीफ ऑफ पुलिस टिमोथी ओ’हारा के अनुसार, संदिग्ध एक पुरुष था जिसने गहरे रंग के कपड़े पहने थे और उसे आखिरी बार उस इंजीनियरिंग की इमारत से निकलते हुए देखा गया था, जहां हमला हुआ था। इस बीच, मेयर ब्रेट स्माइली ने कहा कि इलाके में लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने की सलाह दी गई है। साथ ही, परिसर के पास रहने वाले लोगों से आग्रह किया कि वे घर के अंदर ही रहें और जब तक यह आदेश हटाया नहीं जाता तब तक घर न लौटें।

छात्रों में फैली दहशत

गोलियों की आवाज सुनकर छात्रों में दहशत फैल गई। केटी सन ने ब्राउन डेली हेराल्ड को बताया कि वह पास की एक इमारत में पढ़ाई कर रही थी जब उसने गोलियों की आवाज सुनी और अपना सामान वहीं छोड़कर वापस अपने हॉस्टल की ओर भागी। उसने कहा, “सच कहूं तो यह बहुत डरावना था। ऐसा लग रहा था जैसे गोलियां क्लास की तरफ से आ रही हों।”

ये भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी ने लिखी पुतिन को चिट्ठी, पता चल गया क्या-क्या कहा है

डोनाल्ड ट्रंप ने दी प्रतिक्रिया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर पोस्ट कर लिखा, “मुझे रोड आइलैंड की ब्राउन यूनिवर्सिटी में हुई गोलीबारी के बारे में जानकारी दी गई है। एफबीआई घटनास्थल पर मौजूद है। ईश्वर पीड़ितों और उनके परिवारों की आत्मा को शांति दे।”

हम हालात पर नजर रख रहे- जेडी वेंस

उपराष्ट्रपति जेडी वैंस ने X पर एक पोस्ट में कहा, “आज शाम रोड आइलैंड से भयानक खबर आई है। हम सभी स्थिति पर नजर रख रहे हैं और एफबीआई मदद के लिए हर संभव प्रयास करने को तैयार है। हम सभी आज रात पीड़ितों के बारे में सोच रहे हैं और उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं।”

हम हर संभव मदद कर रहे- काश पटेल

एफबीआई डायरेक्टर काश पटेल ने कहा कि संघीय कर्मी घटनास्थल पर पूरी तरह से सक्रिय हैं। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “ब्राउन यूनिवर्सिटी में हुई गोलीबारी के बाद आज शाम एफबीआई कर्मी घटनास्थल पर मौजूद हैं और मदद कर रहे हैं। हम हर संभव सहायता उपलब्ध कराएंगे। कृपया सभी प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना करें। जैसे ही हमें और जानकारी मिलेगी, हम अपडेट करेंगे।”

ये भी पढ़ें: Trump Tariff: ट्रंप का भारत पर टैरिफ अटैक क्या आपदा में अवसर है?