US Road Accident: अमेरिका में एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जिसमें तीन भारतीय महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि उनकी एसयूवी कार साउथ कैरोलिना प्रांत के ग्रीनविले काउंटी में दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। पुलिस के मुताबिक हादसा इतना भयानक था कि उनकी कार हवा में उछल गई थी और एक पेड़ से जा टकराई थी।
पुलिस ने हादसाग्रस्त कार को रेस्क्यू टीम की मदद से उतारा था। ग्रीनविले काउंटी ऑफिस के अनुसार हाईवे पर अनियंत्रित होने के बाद एसयूवी सभी लेन को पार करते हुए पुल से टकराई और हवा में उछल गई। हैरानी की बात यह रही कि एसयूवी कार करीब 20 मीटर तक हवा में उछल गई थी, जिसके बाद वह एक पेड़ में फंस गई।
हादसे में मारी गई तीन महिलाओं की बात करें तो इनके नाम रेखाबेन पटेल, संगीताबेन पटेल और मनीषाबेन पटेल के रूप में हुई हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी गुजरात के आनंद जिले की रहने वाली थीं।
कार पार कर गई 6 लेन का ट्रैफिक
मीडिया रिपोर्ट में पुलिस अधिकारी माइक एलिस ने जानकारी दी कि एसयूवी कार स्पीड लिमिट को क्रॉस कर चुकी थी और काफी ज्यादा रफ्तार में थी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हादसे में कोई दूसरा वाहन शामिल नहीं था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऐसा बहुत कम ही देखा जाता है कि कोई कार 4-6 लेन का ट्रैफिक पार कर जाए और फिर 20 फीट तक हवा में उछलकर पेड़ से टकरा जाए।
20 फीट तक उछल गई कार
उन्होंने अंदाजा लगाते हुए कहा कि फिलहाल यह गाड़ी जमीन पर अपने पहियों पर दिखाई दे रही है लेकिन जब गाड़ी ने चार लेन पार किए होंगे तो यह पेड़ पर पहुंचने से पहले कम से कम 20 फीट हवा में रही होगी। हादसे के बाद मौके पर पेट्रोलिंग टीम भेजी गई थी, और सभी को कार से बाहर निकाला गया, उस वक्त केवल एक ड्राइवर ही जिंदा था, जो कि बुरी तरह घायल है और उसका इलाज जारी है।
गाड़ी की स्पीड तेज होने पर ऑटोमेटिक सिस्टम ने उनकी फैमिली के कुछ सदस्यों को अलर्ट भेजा था जिसके बाद उन सभी ने स्थानीय अधिकारियों को कॉन्टैक्ट किया था, लेकिन फिर अचानक दर्दकनाक हादसा हो गया।