जहां एक दुनिया भर में आईएसआईएस के आतंकियों ने अपनी दहशत फैला रखी है, जो आए दिन एक के बाद एक गुनाह करता है और कभी लोगों की तो कभी महिलाओं और नाबालिग लड़कियों को अपनी हवस का शिकार बनाते हैं तो कभी बच्चों को सिर कलम करने की ट्रेनिंग देते हैं तो कभी यंगस्टर्स को अपने लड़ाकुओं में शामिल करने के लिए अगवा करते हैं।

ऐसे में वहीं दूसरी ओर हक्कानी नेटवर्क और हाफिज सैयद जैसे आतंकी भी हैं, जो कोने में छुप-छुप कर मुल्कों में वार करते रहते हैं। वहीं अब खबर आ रही है कि आतंकी संगठन अलकायदा भी भारत में विद्रोह भड़काने की चाल चल रहा है।

जी हां, बांग्लादेश के एक मशहूर प्रोफेसर ने कहा है कि आतंकवादी संगठन अल कायदा भारत में 2018 तक विद्रोह भड़काने की रणनीति पर काम कर रहा है।

उन्होंने ये भी बताया कि उसके निशाने पर जम्मू एवं कश्मीर, गुजरात, मध्य प्रदेश, असम और पूर्वोत्तर के अन्य राज्य हैं। ढाका विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र विभाग के प्रमुख अबुल बरकत ने यहां स्थित इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फार स्ट्रैटजिक स्टडीज के एक सेमिनार ‘काउंटरिंग रेलीजस रैडिकलाइजेशन एंड एक्सट्रीमिज्म’ में ये बातें कहीं।

बरकत धार्मिक अतिवाद का सालों से अध्ययन कर रहे हैं और उन्हें इस मामले का विशेषज्ञ माना जाता है। उन्होंने कहा कि अल कायदा का मास्टर प्लान दक्षिण एशिया या हिंद के लिए है। यह अल कायदा की दीर्घकालिक राणनीति का बेहद खतरनाक चरण है। गौरतलब है कि पाकिस्तान के आतंकी पहले से ही दहशत फैला रहे हैं, हाल ही नावेद भी जिंदा पकड़ा गय़ा। और अब भारत अलकाय़दा के निशाने पर है।