UK Diwali Celebration: ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट में एक भव्य दिवाली पार्टी का आयोजन किया था। इसमें समुदाय के नेताओं और ब्रिटेन के राजनेताओं ने हिस्सा लिया। इसमें दीये जलाए गए, कुचिपुड़ी नृत्य दिखाया गया और पीएम ने भाषण भी दिया। हालांकि, ऐसा कहा जा रहा है कि इस दौरान मांस और शराब परोसी गई। इससे हिंदू समुदाय के लोगों में काफी नाराजगी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिवाली की पार्टी में मेहमानों को मेमने का कबाब, बीयर और वाइन परोसी गई। जाने माने ब्रिटिश हिंदू पंडित सतीश शर्मा ने कीर स्टार्मर के रवैये पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किए गए बयान में कहा, ‘पिछले 14 सालों से 10, डाउनिंग स्ट्रीट में दिवाली का जश्न मांस और शराब के बिना मनाया जाता रहा है। मैं निराश और काफी हैरान हूं कि इस साल का जश्न मांस से प्रेरित नशे की लत से प्रेरित कार्यक्रम लग रहा था। यह एक त्रासदी है कि प्रधानमंत्री के सलाहकार इतने लापरवाह रहे।’
पंडित सतीश के शर्मा ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, ‘दिवाली का धार्मिक आयाम ऐसा है कि इसमें आमतौर पर सात्विक भोजन होता है। ये आयोजन पवित्र होने चाहिए। इसमें पूजा का तत्व शामिल है। आप समृद्धि और धन के लिए देवताओं से अपील नहीं कर सकते जबकि आप नशे में हों। श्री राम को मर्यादा पुरुषोत्तम के नाम से भी जाना जाता है। आप मारे गए जानवरों और शराब खाकर अयोध्या में उनके लौटने का जश्न नहीं मना सकते।’
हिंदुओं की भावनाएं आहत
ब्रिटिश हिंदुओं और भारतीयों के एक एडवोकेसी ग्रुप इनसाइट यूके ने कहा कि “दिवाली का पवित्र त्योहार शुद्धता और भक्ति पर जोर देता है और इसलिए पारंपरिक रूप से इसमें शाकाहारी भोजन और शराब से सख्त परहेज शामिल है।” क्रैनफील्ड यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल फाइनेंस के प्रोफेसर सुनील पोशाकवाले ने कहा कि अगर ब्रिटिश हिंदुओं का इस तरह अपमान किया जाना है तो 10 डाउनिंग स्ट्रीट के लिए दिवाली रिसेप्शन की मेजबानी न करना बेहतर है।
ब्रिटिश पीएम ने क्या दिया था मैसेज
ब्रिटिश भारतीय समुदाय के लिए अपने मैसेज में स्टार्मर ने कहा, हम आपकी विरासत और परंपराओं को काफी महत्व देते हैं और उनका सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि दुनियाभर में बहुत अंधेरा है और अंधेरे में प्रकाश का उत्सव मनाना बहुत जरूरी है। यह हमें आशा देता है और स्थिर करता है।