Air India Express Plane Catches Fire: मस्कट एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में बुधवार (14 सितंबर 2022) को आग लग गई। विमान से धुआं निकलने पर उसमें सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। रिपोर्ट के मुताबिक विमान में 145 यात्री सवार थे। सभी यात्रियों को टर्मिनल बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया है। इस दौरान किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं पहुंची है। विमान के उड़ान भरने से कुछ समय पहले ही विमान से धुआं निकलते देखा गया।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने अपने बयान में कहा कि मस्कट हवाई अड्डे के रनवे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट के इंजन नंबर एक में धुंआ दिखने पर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। कोच्चि के लिए राहत उड़ान की व्यवस्था की जाएगी। डीजीसीए ने कहा की हम घटना की जांच करेंगे और उचित कार्रवाई भी करेंगे।
यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित: एयर इंडिया एक्सप्रेस का यह विमान मस्कट से कोच्चि आ रहा था। विमान में सवार सभी 145 यात्री और चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं। विमान में चार नवजात भी थे। फ्लाइट नंबर IX 442 मस्कट से कोच्चि के लिए उड़ान भरने वाली थी, तभी फ्लाइट में से धुआं निकलते देखा गया। इंजन से धुंआ निकलते देख टेक ऑफ को तुंरत रद्द कर दिया गया और सभी यात्रियों को उतारा गया। फिलहाल इंजीनियर्स की टीम विमान की जांच कर रही है।
जुलाई में भी एयर इंडिया की फ्लाइट में सामने आयी थी तकनीकी खराबी: वहीं, नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (CAA) मस्कट ने कहा कि वह आपातकालीन स्थिति को देखते हुए मस्कट हवाई अड्डे पर संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर नजर रख रहा है। इससे पहले जुलाई 2022 में एयर इंडिया की दुबई कोच्चि फ्लाइट में भी तकनीकी गड़बड़ी की खबर सामने आई थी। विमान में तकनीकी गड़बड़ी की बात पता चलने पर दुबई-कोच्चि फ्लाइट को मुंबई के लिए डायवर्ट कर दिया गया था।
हालांकि, इसके बाद यात्रियों के लिए एक अल्टरनेटिव फ्लाइट अरेंज की गई थी, जिसमें सवार होकर सभी यात्री सुरक्षित केरल के कोच्चि एयरपोर्ट पहुंचे थे। पायलट-इन-कमांड ने केबिन प्रेशर में दिक्कत की जानकारी दी थी, जिसके बाद दुबई-कोच्चि फ्लाइट को मुंबई के लिए डायवर्ट कर दिया गया था।