क्रिकेट से राजनीति में आए पाकिस्तान के इमरान खान ने तीसरी शादी कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के चेयरमैन इमरान खान ने लंदन में हुए एक समारोह के दौरान तीसरी शादी रचाई है। 63 वर्षीय इमरान की शादी की खबर ठीक उस इंटरव्यू के बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि बैचलर लाइफ से बेहतर शादीशुदा जिंदगी होती है, और उन्होंने जल्द ही तीसरी शादी के संकेत भी दिए थे।
Duynia TV के मुताबिक इस पूर्व पाकिस्तानी बॉलर ने शादी की हैट्रिक पूरी कर ली। बताया जा रहा है यह शादी कुछ दिन पहले लंदन में हुई। शादी के समारोह को काफी साधारण रखा गया था। जियो टीवी के मुताबिक इमरान की नई पत्नी का नाम मरियम है जो बुशरा की बहन है। बुशरा इमरान खान की स्प्रिचुअल गाइड हैं। पाकिस्तान मीडिया की खबरों के मुताबिक मरियम भी तलाकशुदा हैं और उनके दो बच्चे हैं। हालांकि इमरान ने ट्वीटर पर इन खबरों को सिरे से नकार दिया है। उन्होंने कहा यह सिर्फ अफवाह है।
Read Also: तीसरी शादी की अफवाहों पर बोले इमरान खान, शादी करूंगा तो सबको बताउंगा
PHOTOS: शादी के 10 महीने में ही क्यों हो गया इमरान-रेहम खान का तलाक जानिए
कुछ टीवी चैन्लस ने दावा किया कि इमरान अपनी नई पत्नी के साथ लंदन में देखे गए, जहां वो अपने दोनों बच्चों के साथ छुट्टियां मनाने आए थे। हालांकि तीसरी शादी को लेकर अभी तक पुख्ता खबर नहीं मिल पाई। इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने इस खबर को एक अफवाह करार दिया है। पार्टी के सेंट्रल इन्फॉर्मेशन सेक्रेटरी नईम उल हक ने कहा, “यह खबर झूठी है। हम न्यूज चैनल देख रहे हैं और उनकी इस बेवकूफी पर खूब हंस रहे हैं।”
आपको बता दें उनकी पहली शादी ब्रिटिश मॉडल जेमिमा खान से हुई थी। इमरान और जेमिमा 1955 से 2004 तक साथ रहे। इमरान ने 2015 में दूसरी शादी बीबीसी की पूर्व प्रजेंटर रेहम खान से की। रेहम के साथ उनकी शादी एक साल भी नहीं टिक पाई थी।

