आस्ट्रेलिया में एक दिल को दहलाने वाली वारदात सामने आई है। भारत की एक नर्सिंग छात्रा को भारत के ही एक युवक ने पहले अगवा किया। फिर यातना देने के बाद उसे जिंदा ही मिट्टी में दफन कर डाला। वो केवल इस बात से नाराज था कि प्रेमिका ब्रेकअप के बाद फिर से उसके पास नहीं आ रही थी। आस्ट्रेलिया के सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान ये खौफनाक वारदात सामने आई। युवक को अब जीवन भर जेल में ही रहना होगा।
तारिकजोत सिंह ने अपनी 21 साल की प्रेमिका जसमीन कौर की महज इस वजह से हत्या कर दी कि उसने उसे फिर से अपनाने से इनकार कर दिया। उसने पहले जसमीन को फिर से मनाने के लिए संदेश भेजे। जब वो नहीं मानी तो उसने धमकी भरे संदेश भेजने शुरू कर दिए। उसने जसमीन को तमाम मैसेज भेजे, इनमें से एक में लिखा था- ‘तुम्हारी बदकिस्मती है कि मैं अभी तक जिंदा हूं ‘, चीप, वेट एंड वॉच। तुमको इसका जवाब मिलेगा। हालांकि युवती ने पुलिस को शिकायत की थी कि तारिकजोत लगातार उसका पीछा कर रहा है पर कोई एक्शन नहीं लिया गया।
जसमीन कौर को 5 मार्च 2021 में उसके दफ्तर से अगवा किया गया था। तारिकजोत उसके इनकार की वजह से इस कदर भड़का कि उसने अपने एक दोस्त से कार लेकर जसमीन को अगवा किया और फिर 644 किमी का सफऱ किया। वो पहले ही तैयारी से गया था। उसने जसमीन को अगवा करके उसके हाथ-पैर- मुंह और आंख सभी जगह पट्टी बांध दी। जसमीन को नहीं पता था कि वो कहां जा रही है। उसके बाद उसने उसकी गर्दन पर कई जगह कट लगाए। लेकिन वो उसे दर्दनाक मौत देना चाहता था। उसने एक छोटी सी कब्र बनाई और जसमीन को जिंदा ही उसने दफन कर दिया। वो तिल तिल कर मरती रही।
पहले कबूल नहीं किया था गुनाह, सुनवाई के दौरान माना
तारिकजोत ने अपना गुनाह पहले कबूल नहीं किया था। उसे पुलिस ने उस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया था जिसमें एक मॉल में वो रस्सी, चाकू जैसी चीजें खरीदता दिखा था। पहले उसने कहा था कि जसमीन ने खुदकुशी कर ली थी। उसने उसे दफना दिया। 2023 में उसने कबूल किया कि वो जसलीन की हत्या कर चुका है। लेकिन उसकी खौफनाक कहानी तब सामने आई जब उसको सजा सुनाने पर बहस चल रही थी। उसकी खौफनाक कहानी को सुनकर जज खुद सकते में थे।
वकीलों ने की रहम की अपील, बोले- ये ‘क्राइम ऑफ पैशन’
प्रसीक्यूशन ने अपनी दलीलों में कहा कि आप खुद महसूस कीजिए। जसमीन तिल तिल करके मर रही थी। उसे नहीं पता था कि तारिकजोत उसे अगवा करके कहां ले जा रही था। लेकिन उसे उस हालत का पता था जिसमें वो सांस लेने के लिए भी जद्दोजहद कर रही थी। जब वो सांस ले रही होगी तो मिट्टी भीतर जा रही होगी। कोर्ट में युवती के माता-पिता भी मौजूद थे। तारिकजोत के वकीलों ने उसके लिए रहम की अपील करते हुए कहा कि ये ‘क्राइम ऑफ पैशन’ है। उनकी कोर्ट से अनुरोध किया कि तारिकजोत को कम से कम सजा दी जाए।
युवक ने जसलीन को एडिलेड से अगवा किया था। उसे जिंदा साउथ आस्ट्रेलिया के फ्लिंडर्स रेंज में जिंदा दफन किया गया। उसने मिले के बनिंग्स से छात्रा को अगवा करने में इस्तेमाल आने वाली चीजें खरीदी थीं। वो छात्रा को लेकर तकरीबन 644 किमी का सफर करके साउथ आस्ट्रेलिया ले गया था।