अमेरिका के जंगी जहाजों ने पहली बार सीरिया में इस्‍लामिक स्‍टेट के सैकड़ों ट्रकों पर हवाई हमला किया है। इन ट्रकों में कच्‍चा तेल भर कर तस्‍करी के लिए ले जाया जा रहा था। न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स ने अमेरिकी अफसरों के हवाले से बताया है कि शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक 116 ट्रकों को निशाना बनाया गया। यह हमला डेर-अल-जोर के पास हुआ। आईएस के कब्‍जे वाला यह इलाका इराक की पूर्वी सीमा से सटा है। हमले में चार ए-10 और दो एसी-130 विमान लगाए गए थे।

बताया जा रहा है कि इस हमले की तैयारी शुक्रवार को पेरिस में हुए आतंकी हमले से पहले ही कर ली गई थी। इस हमले की जिम्‍मेदारी आईएसआईएस ने ही ली है। इसके बाद फ्रांस भी लगातार इस आतंकी संगठन के ठिकाने पर हमला कर रहा है।

Read Also :

स्‍पेनिश अखबार ने NRI सिख को बताया पेरिस हमले का आतंकी, फोटोशॉप से iPad की जगह थमा दी कुरान  

पेरिस हमले का बदला: फ्रांस ने IS ठिकानों पर की भीषण बमबारी, आतंकी संगठन ने दी और हमलों की धमकी