अफगानिस्तान के कंधार में गुरुवार (18 जुलाई, 2019) रात पुलिस मुख्यालय पर आतंकियों ने हमला किया। हमलावरों ने पुलिस हेडक्वार्टर के बाहर कार से बम धमाके किए थे, जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हुई, जबकि 80 से अधिक जख्मी हुए।

‘अल-जजीरा’ की रिपोर्ट में पुलिस अधिकारियों के हवाले से कहा गया कि घटनास्थल पर दो धमाके हुए थे, जिससे पुलिस मुख्यालय का एक गेट ध्वस्त हो गया। पुलिस कमिश्नर तदीन खान ने बताया, “आतंकियों ने कंधार पुलिस की काउंटर नारकोटिक्स विंग को निशाना बनाया था।”

खान ने कहा कि धमाके के बाद आतंकियों ने आसपास के इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग की, जबकि सुरक्षाबलों ने भी उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया। इसी बीच, पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के इलाकों में घेराबंदी कर दी है।

रॉयटर्स की खबर में चश्मदीदों के हवाले से बताया गया कि पहले बम धमाके के बाद लगातार तीन धमाके हुए, जबकि खबर लिखे जाने तक फायरिंग जारी थी। प्रांत के राज्यपाल के प्रवक्ता बहीर अहमदी ने मृतकों का आंकड़ा बताते हुए कहा कि इनमें पुलिस वाले और आम नागरिक शामिल हैं।