Taliban Attack Pakistan: पाकिस्तानी वायुसेना ने अफगानिस्तान में एयर स्ट्राइक की थी, जिसका बदला तालिबान ने ले लिया है। तालिबान ने अफगान-पाक सीमा पर शनिवार सुबह करीब 4 बजे हमला बोला। इस दौरान तालिबान की तोपों और मशीनगनों के आगे पाकिस्तान आर्मी बेबस नजर आई।

अफगानिस्तान के तालिबान लड़ाकों द्वारा किए गए इस हमले में पाकिस्तानी सेना को अपनी दो सीमा चौकियां छोड़कर पीछे हटना पड़ा। यही नहीं, तालिबान का दावा है कि इस हमले में पाकिस्तान के करीब 19 सैनिक भी मारे गए।

टोलो न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबानी रक्षा मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि डूरंड लाइन के करीब पाकटिआ और खोस्त इलाकों में यह संघर्ष हुआ। इस संघर्ष में तालिबानी लड़कों ने न केवल पाकिस्तानी चौकियों पर हमला किया, बल्कि उन्हें जलाकर राख कर दिया। उनका हमला इतना भयानक था कि पाकिस्तानी सेना को पीछे हटने के अलावा और कोई विकल्प नजर नहीं आया। तालिबानी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इन इलाकों में लड़ाकों ने कम से कम 19 पाक सैनिकों को मार डाला है। पाकिस्तान ने अपना गुस्सा और कायरता दिखाते हुए सीमा से सटे नागरिक इलाकों पर मोर्टार से हमला बोल दिया, जिसमें तीन आम नागरिकों की मौत हो गई।

पाकिस्तान के लिए दिसंबर बना काल, 17 दिन में लश्कर के तीन आतंकियों का खात्मा

तालिबान की स्थानीय मीडिया ने बताया कि तालिबानी सेना ने शनिवार को तड़के पाकिस्ताीन चौकियों के ऊपर हमला बोला और उन पर कब्जा कर लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी भी दोनों ओर से फायरिंग जारी है। हालांकि, पाकिस्तान सेना की तरफ से अभी तक इस घटना पर कोई भी बयान सामने नहीं आया है।

इससे पहले पाकिस्तानी एयरफोर्स द्वारा किए गए हमले में अफगानिस्तान में महिलाओं और बच्चों समेत 51 लोग मारे गए थे। तालिबान ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा था कि उसे इसकी भारी कीमत चुकानी होगी। इसका जवाब देते हुए पाकिस्तान की तरफ से कहा गया था कि एयरफोर्स ने तहरीक-ए-तालिबान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है। वह पाकिस्तान में हमला करके अफगानिस्तान में घुसकर बैठे हुए थे, लेकिन तालिबान ने इसे अपनी संप्रभुता पर हमला बताते हुए इसकी जवाबी कार्रवाई करने का आदेश दे दिया।

यह भी पढ़ें-

Bangladeshi Hindu: क्या बांग्लादेश पुलिस से हटाए जा रहे हैं हिंदू? कई मीडिया रिपोर्टों में किए जा रहे दावे

Russia Ukraine War: यूक्रेनी सेना के कब्जे में घायल उत्तर कोरियाई सैनिक, दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी का दावा