PAK-AFG Conflict News: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव की स्थिति है। इस बीच पाकिस्तान के शांति के प्रस्ताव को अफगानिस्तान ने खारिज कर दिया है। काबुल ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, आईएसआई प्रमुख असीम मलिक और दो अन्य पाकिस्तानी जनरलों के वीजा को अस्वीकार कर दिया गया है।

इंडिया टुडे ने टोलोन्यूज ने के हवाले से बताया है कि पिछले तीन दिनों में तीन अलग-अलग मौकों पर उनके वीजा अनुरोधों को अस्वीकार कर दिया गया है। बता दें कि इज़राइल जाते समय ट्रम्प ने दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थता की पेशकश करते हुए कहा था कि मैंने सुना है कि पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच युद्ध चल रहा है, इसलिए मैंने लौटने तक इंतज़ार करने का फ़ैसला किया।

आज की बड़ी खबरें

ट्रंप बोले- मैं युद्ध रोकने में एक्सपर्ट हूं

ट्रंप ने कहा था कि मैं एक और मामला भी लड़ रहा हूं क्योंकि मैं संघर्षों को सुलझाने और शांति स्थापित करने में कुशल हूं, और ऐसा करना मेरे लिए सम्मान की बात है। उन्होंने कहा था कि मैं युद्ध सुलझाने में विशेषज्ञ हूं, मैं शांति स्थापित करने में विशेषज्ञ हूं। ऐसा करना सम्मान की बात है। खास बात यह है कि दूसरी ओर, चीन ने दोनों देशों से चीनी कर्मियों, परियोजनाओं और संस्थानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का अनुरोध किया।

रूस ने जल्द युद्ध नहीं खत्म किया तो यूक्रेन को दी जाएंगी टॉमहॉक मिसाइल, पुतिन को ट्रंप की धमकी

चीन ने की शांति की अपील

चीन ने दोनों पक्षों के बीच संयम और शांति बनाए रखने का आग्रह करते हुए कहा, “दोनों देश चीन के मित्र और एक-दूसरे के पड़ोसी हैं।” उसने आगे कहा, “अच्छे पड़ोसी की तलाश करना, आर्थिक और सामाजिक समृद्धि को बढ़ावा देना और आतंकवाद का संयुक्त रूप से मुकाबला करना पाकिस्तान और अफ़गानिस्तान दोनों के मूलभूत और दीर्घकालिक हित में है।”

पाकिस्तान ने की थी सैनिकों के मरने की पुष्टि

गौरतलब है कि पाकिस्तानी सेना ने रविवार को स्वीकार किया था कि पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर रातभर हुई भीषण झड़पों में उसके कम से कम 23 सैनिक और 200 से अधिक तालिबान एवं संबद्ध आतंकवादी मारे गए। इस घटना के बाद दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। दूसरी ओर, तालिबान सरकार के मुख्य प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने दावा किया कि हमलों में 58 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और लगभग 30 अन्य घायल हो गए।