अफगानिस्तान में रविवार देर रात आए भूकंप से काफी नुकसान हुआ। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार, रविवार देर रात पाकिस्तान सीमा के निकट दक्षिण-पूर्वी अफगानिस्तान में 6.0 तीव्रता का भूकंप आया। नंगरहार जन स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता नकीबुल्लाह रहीमी ने रॉयटर्स को बताया किभूकंप में कम से कम 9 लोग मारे गए और 15 घायल हुए।

भूकंप के झटके इतने तेज थी कि भारत में भी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और आस-पास के इलाकों में भी धरती कांप गयी। झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। वहीं, अफगानिस्तान के साथ-साथ पाकिस्तान के कई हिस्सों में भी तेज झटके महसूस किए गए हैं।

भूकंप के झटके पाकिस्तान से सटी अफगानिस्तान की सीमा के पास आए

 यूएसजीएस के अनुसार, भूकंप का केंद्र अफ़ग़ानिस्तान के बसावुल से 36 किलोमीटर (22 मील) उत्तर में था और इसकी गहराई 10 किलोमीटर (6.2 मील) थी। यह रविवार को स्थानीय समयानुसार रात 11:47 बजे आया। न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार, भूकंप का केंद्र जलालाबाद से 42 किलोमीटर पूर्व-उत्तर-पूर्व में स्थित था। भूकंप के झटके पाकिस्तान से लगती देश की पूर्वी सीमा के पास आए।

अफ़ग़ानिस्तान भूकंपीय रूप से सक्रिय क्षेत्र में स्थित है, विशेष रूप से हिंदूकुश पर्वत श्रृंखला में जो यूरेशियन और इंडियन टेक्टोनिक प्लेटों के जंक्शन के पास स्थित है।

पढ़ें- 8 तीव्रता से ज्यादा वाले भूकंप के लिए कितना तैयार है भारत?

भारत की बात करें तो देश का 59 फीसदी हिस्सा भूकंप के लिहाज से संवेदनशील माना जाता है, यहां भी नवंबर 2024 से फरवरी 2025 के बीच में कुल 159 भूकंप आ चुके हैं। Bureau of Indian Standards (BIS) ने भारत को भूकंप के लिहाज से 4 जोन में बांट रखा है, इसे Seismic Zone भी कहा जाता है।

Seismic ZoneRisk LevelMajor Areas
Zone VHighly activeहिमालयी क्षेत्र, उत्तर-पूर्व, कच्छ, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह
Zone IVHighदिल्ली, जम्मू और कश्मीर के कुछ हिस्से, हरियाणा, बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश
Zone IIIModerateमहाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल
Zone IILowडेक्कन प्लेट्यू, मध्य भारत