अफगानिस्तान सरकार के उद्योग और वाणिज्य मंत्री अल्हाज नूरूद्दीन अजीजी बुधवार को दिल्ली पहुंच गए हैं। यहां विदेश मंत्रालय ने उनका जोरदार स्वागत किया। अजीजी के भारत दौरे का मकसद दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार और निवेश संबंधों को मजबूत करना है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा है कि वह अजीजी का भारत आने पर हार्दिक स्वागत करते हैं। अजीजी की यह यात्रा 5 दिन की है।
अफसरों से मिलेंगे अजीजी
कहा जा रहा है कि वह अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 2025 में शामिल हो सकते हैं। इस यात्रा के दौरान अजीजी भारत सरकार के तमाम अफसरों खास तौर पर व्यापार और वाणिज्य से मामलों से जुड़े अफसरों से भी मुलाकात करेंगे।
‘भारत ने मेरी मां की जान बचाई’, शेख हसीना के बेटे ने जताया पीएम मोदी का आभार
पिछले महीने आए थे मुत्ताकी
पिछले महीने ही अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी 6 दिन की भारत यात्रा पर आए थे। अगस्त, 2021 में अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार बनी थी। पिछले कुछ वक्त से दोनों देशों के रिश्ते मजबूत हो रहे हैं।
मुत्ताकी ने अपनी यात्रा के दौरान कहा था कि भारत और अफगानिस्तान आर्थिक सहयोग बढ़ाने के लिए एक व्यापार कमेटी के गठन को लेकर सहमत हुए हैं।
पाकिस्तान के साथ खराब हुए अफगानिस्तान के रिश्ते
दूसरी ओर, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के रिश्ते खराब हुए हैं। अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच हाल में ही बॉर्डर पर संघर्ष हुआ था और दोनों देशों के बीच व्यापार को लेकर भी काफी गिरावट आई है। इस घटनाक्रम के बीच ही अफगानिस्तान और भारत एक-दूसरे के करीब आ रहे हैं।
