प्रभास की फिल्म आदिपुरुष को लेकर सिर्फ देश में नहीं नेपाल में भी बड़ा बवाल देखने को मिल रहा है। सिनेमाघरों के बाहर विरोध प्रदर्शन हुए हैं। इसी वजह से नेपाल में पहले आदिपुरुष को बैन किया गया, अब इसी कड़ी में काठमांडू के मेयर ने ऐलान कर दिया है कि कल से कोई भी हिंदी फिल्म यहां रिलीज नहीं होने वाली है। असल में Kathmandu Metropolitan City की तरफ से भी बयान जारी कर दिया गया है। जोर देकर कहा गया है कि कोई भी हिंदी फिल्म काठमांडू के थिएटरों में रिलीज नहीं होगी।

नेपाल में क्यों मचा है बवाल?

जानकारी के लिए बता दें कि नेपाल में आदिपुरुष फिल्म को लेकर विवाद चल रहा है। फिल्म में जानकी को भारत की बेटी बताया गया है, इसी बात से नेपाल को आपत्ति है, काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने इस पर नाराजगी भी जाहिर कर दी है। इसी कड़ी में अब उनकी तरफ से कहा गया है कि काठमांडू में जितने भी थिएटर हैं, वहां हिंदी फिल्मों की स्क्रीनिंग नहीं की जाएगी।

बताया जा रहा है कि काठमांडू में इस समय हर थिएटर के बाहर पुलिस भी तैनात कर दी गई है। स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी हिंदी फिल्म रिलीज ना हो जाए। अब ये सब इसलिए हो रहा है क्योंकि आदिपुरुष के मेकर्स डायलॉग बदलने को तो तैयार हैं, लेकिन नेपाल की आपत्तियों को कोई तवज्जो नहीं दी जा रही।

नेपाल सरकार ने ही कर दिया खंडन

वैसे नेपाल सरकार ने ही मेयर के ऐलान का खंडन कर दिया है। साफ कहा गया है कि मेयर को कोई हक नहीं कि वे किसी फिल्म पर इस तरह से बैन लगा सकें। आदिपुरुष विवाद पर भी नेपाल सरकार ने सफाई देते हुए कहा है कि जिस बयान पर आपत्ति है, उसे म्यूट करने को कह दिया गया है, ऐसे में विरोध करने का कोई मतलब नहीं।

आदिपुरुष को लेकर माहौल गर्म

अभी के लिए भारत में भी आदिपुरुष को लेकर माहौल गर्म है। एक तरफ FIR दर्ज हो गई है तो दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर भी फिल्म के खिलाफ ही बयानबाजी चल रही है। डायलॉग से लेकर वीएफएक्स तक, सब घेरे में है। विवाद को ठंडा करने के लिए मेकर्स लगातार इंटरव्यू दे रहे हैं, अपनी तरफ से सफाई पेश कर रहे हैं।

वैसे इन तर्कों के बीच आदिपुरुष की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। फिल्म का इंडिया और बाहर जबरदस्त कमाई का सिलसिला जारी है। दो दिन में ही ग्रास कलेक्शन 200 करोड़ के पार हो चुका है। एडवांस बुकिंग के आंकड़े बताते हैं कि आने वाले दिनों में भी कमाई में तेजी जारी रहने वाली है।