Trump On Ind-Pak: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई मौकों पर दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच में जंग रुकवाई, उनकी वजह से सीजफायर हुआ। अब इसी कड़ी में राष्ट्रपति ट्रंप ने फिर बोल दिया है कि उनकी वजह से ही भारत और पाकिस्तान के बीच में लड़ाई रुकी थी। उन्होंने इस बार एक नया दावा भी किया है।
भारत-पाक पर ट्रंप का नया दावा
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि हमने तो कई युद्ध रकवाए हैं, ये कोई मामूली युद्ध नहीं है। भारत और पाकिस्तान के बीच में भी हालात बिगड़ चुके थे, बहुत गंभीर थे। विमान गिराए जा रहे थे। मेरा अनुमान है कि करीब पांच लड़ाकू विमान गिरे थे। ये दोनों ही परमाणु संपन्न देश हैं और एक दूसरे पर हमला कर रहे थे। अब यह कोई पहली बार नहीं है जब राष्ट्रपति ट्रंप ने ऐसे दावे किए हों, भारत के लगातार इनकार के बाद भी वे अपने बयान से पीछे नहीं हटे हैं। उन्होंने तो यहां तक कह रखा है कि ट्रेड को हथियार बना उन्होंने जंग रुकवाई।
पहले क्या बोले थे ट्रंप?
एक पुराने बयान में ट्रंप ने बोला था कि मैंने फोन कॉल कर इसे समाप्त किया और कहा कि अगर आप एक-दूसरे से लड़ेंगे तो हम किसी भी तरह की ट्रेड डील नहीं करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे अच्छे दोस्त हैं, उन्होंने कहा कि हम ट्रेड डील चाहते हैं…हमने परमाणु युद्ध रोक दिया।
ऑपरेशन सिंदूर से भारत ने लिया बदला
याद दिलाना जरूरी होगा कि पहलगाम हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर PoK में चल रहे आतंकी ठिकानों पर 6-7 मई की रात को जबरदस्त एयर स्ट्राइक की थी। एयर स्ट्राइक में भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बहुत ज्यादा बढ़ गया था लेकिन 10 मई को दोनों देशों ने सीजफायर का ऐलान किया था।
ये भी पढ़ें- सीजफायर का ट्रंप ने फिर लिया क्रेडिट