पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को एक महान राजनीतिज्ञ करार देते हुए संयुक्त राष्ट्र सेक्रेटरी जनरल बान की-मून ने उनके निधन पर संवेदना जताई है।
बान की-मून ने अब्दुल कलाम को एक महान राजनीतिज्ञ बताते हुए डॉ. कलाम के बारे में कहा कि उनके निधन पर दुनिया भर से आई संवेदना इस बात का सबूत है कि राष्ट्रपति के कार्यकाल के दौरान और उसके बाद कलाम ने किस कदर सम्मान और प्रेरणा अर्जित की।
संयुक्त राष्ट्र सेक्रेटरी सेक्रेटरी जनरल बान की मून ने एक विशेष कदम उठाया. वे संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई मिशन गए और वहां पूर्व राष्ट्रपति के निधन के बाद रखी गई संवेदना पुस्तिका पर दस्तखत किए।
यह पुस्तिका तमाम सदस्य देशों के स्थाई प्रतिनिधियों के लिए रखी गयी है ताकि वे अपनी संवेदना व्यक्त कर सकें. बान ने अपने शोक संदेश में कलाम के निधन पर गहरी संवेदना जताई।