प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चीन में खास तरीके से स्वागत किया गया है। असल में तिआनजिन में SCO समिट का आयोजन हुआ है, पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच में द्विपक्षीय बातचीत भी संपन्न हो चुकी है। इस बीच दिलचस्प जानकारी सामने आई है। अपने चीन दौरे पर पीएम मोदी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की आधिकारिक दौरों पर इस्तेमाल होने वाली गाड़ी Hongqi इस्तेमाल कर रहे हैं।

इस गाड़ी को चीन में ‘रेड फ्लैग’ के नाम से भी जाना जाता है और 2019 में जब चीनी राष्ट्रपति भारत दौरे पर आए थे, उस समय भी यह गाड़ी उनके साथ गई थी। जानकार बताते हैं चीनी राष्ट्रपति के लिए यह गाड़ी काफी महत्वपूर्ण है। अब इस समय चीनी दौरे पर उनकी इस खास गाड़ी से पीएम मोदी सफर कर रहे हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि इस गाड़ी का निर्माण सरकारी कंपनी आटोमोटिव वर्क्स करती है। 1958 में पहली बार कंपनी ने अपनी इस गाड़ी को लॉन्च किया था और तब से ही कम्युनिस्ट पार्टी के तमाम बड़े नेताओं के लिए यह कंपनी गाड़ी उपलब्ध करवाती है।

अब एक तरफ पीएम मोदी को अगर चीनी राष्ट्रपति की खास गाड़ी मिली है, रूसी राष्ट्रपति पुतिन अपने निजी वाहन Aurus से आए हैं और औरा मोटर्स ने इस गाड़ी का निर्माण किया है। इस गाड़ी में रेट्रो स्टाइल जैसे लग्जरी फीचर्स मौजूद हैं।

वैसे पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच जो द्विपक्षीय बैठक हुई है, उसमें भी कई मुद्दों पर चर्चा रही। पीएम मोदी ने बैठक में कहा था कि सीमा पर शांति, स्थिरता और आपसी सहयोगी किसी भी रिश्ते का आधार हो सकते हैं। पीएम मोदी ने इस बात को भी स्वीकार किया कि पिछली बार जब रूस के कजान में दोनों नेताओं की मुलाकात हुई थी, उसने भारत और चीन के रिश्तों को एक सकारात्मक दिशा दी।

इस मुलाकात में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी अपने विचार रखें। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से अपनी मुलाकात को अच्छा बताया। उन्होंने कहा कि आपसे दोबारा मिलकर मैं बहुत खुश हुआ हूं, इस एससीओ सम्मेलन में चीन आपका स्वागत करता है। पिछले साल कजान में भी हमारी बैठक काफी सफल रही थी।

शी जिनपिंग ने इसके बाद भारत और चीन की दोस्ती पर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने बोला कि इस समय दुनिया परिवर्तन की ओर बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। यह नहीं भूलना चाहिए कि चीन और भारत तो सबसे प्राचीन सभ्यताएं हैं, हम दोनों ऐसे देश हैं जो सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले हैं और ग्लोबल साउथ का एक अहम हिस्सा हैं। ऐसे में हमारा दोस्त बने रहना, अच्छे पड़ोसी बने रहना बहुत जरूरी हो जाता है।

ये भी पढ़ें- PM मोदी और राष्ट्रपति जिनपिंग के बीच हुई पूरी बातचीत