New York : न्यूयॉर्क (New York) के टाइम्स स्क्वायर (Times Square) में नववर्ष (New Year) से पहले एक खूनी संघर्ष देखा गया। न्यूयॉर्क पुलिस (New York Police) के मुताबिक एक व्यक्ति को कई चाकू मारे गए। वह गंभीर रूप से घायल है। फॉक्स न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित एक 41 वर्षीय पुरुष है, उसके धड़ और पीठ में चाकू के कई घाव हुए हैं और गंभीर स्थिति में उन्हें बेलेव्यू अस्पताल ले जाया गया है।
पुलिस ने क्या कहा
न्यूयॉर्क पुलिस (New York Police) विभाग के एक प्रवक्ता ने फॉक्स न्यूज डिजिटल को बताया कि वह व्यक्ति बेघर है। पुलिस के मुताबिक उसकी किसी अन्य किसी व्यक्ति से किसी बात को लेकर लड़ाई हो गयी थी। अपराधी व्यक्ति मौके से फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। फॉक्स न्यूज ने आगे पुष्टि की कि पीड़ित 25 से अधिक गिरफ्तारियों के साथ एक पेशेवर अपराधी है और यह किसी गिरोह से संबंधित था।
पुलिस ने कहा कि 41 वर्षीय पीड़ित व्यक्ति सुबह करीब 11 बजे सेवेंथ एवेन्यू के 40वें सेंट के कोने पर थे। वहां उसकी किसी अन्य व्यक्ति से बहस हो गई। रिपोर्ट में आगे कहा गया है दोनों के बीछ मारपीट देखी गयी। मारपीट के दौरान आरोपी ने ब्लेड निकाल कर पीड़ित के सीने व पीठ में चाकू मार दिया।
जांच में जुटी पुलिस
न्यूयॉर्क पुलिस (New York Police) ने जानकारी साझा की है कि व्यक्ति को चाकू मारने लगने के बाद वह एक कार पर आकर गिर गया। वह झुकते कार पर खून लगा हुआ है। फिलहाल पुलिस लड़ाई के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है और पुलिस ने कहा है कि लड़ाई के कारणों को लेकर वह निश्चित नही हैं।
लेकिन पुलिस का मानना है कि दोनों एक-दूसरे को जानते थे और और किसी पुरानी बात को लेकर ही दोनों की लड़ाई हुई है। जिस वक्त दोनों के बीच हुआ झगड़ा ऐसे वक्त में हुआ जब पूरा शहर नववर्ष की तैयारियों में जुटा हुआ था। न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर (Times Square) पर नववर्ष का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा होते हैं। ऐसे पुलिस व्यवस्था भी पूरी तरह मुस्तैद रहती है।