शहर के चकेरी इलाके में इंटर की एक छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा बास्केटबाल की खिलाड़ी थी और उसने कई राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लिया था। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चकेरी के कृष्णानगर में रहने वाली आरजू शुक्ला (18) इंटर की छात्रा थी।
उसके भाई शिवा का कहना है कि वह स्कूल में बास्केटबाल खेलती थी और कई राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया था। भाई के अनुसार शुक्रवार रात आरजू ने घर में चादर से पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार गुरुवार को को शिवा ने अपनी बहन आरजू को उसके सहपाठी दोस्त जीतेश के साथ कमरे में अकेले देख लिया था।
नाराज शिवा ने जीतेश के खिलाफ बलात्कार के प्रयास समेत कई धाराओं में चकेरी पुलिस थाने में मामला दर्ज करा दिया था। इससे आरजू बहुत नाराज थी और उसने घर में काफी हंगामा भी किया था। दोस्त के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी से आरजू बहुत आहत हुई थी। शायद इसीलिए उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।