उत्तरी म्यामांर में पन्ने की एक खदान के समीप भूस्खलन होने से कम से कम 90 लोगों की मौत हो गई। माना जा रहा है कि ज्यादातर लोगों की मौत कचरे के पहाड़ में दबने से हुई है जो खनन कंपनियों ने पन्ना निकालने के लिए जमीन खोदने से बना था। काचिन प्रांत के दूरदराज में स्थित इस बयाबान में बहुत से लोग इस उम्मीद में झोंपड़िया बना कर रह रहे थे कि पन्ना मिलने से उनकी तकदीर बदल जाएगी।

एचपकांत के एक स्थानीय अधिकारी निलार माइंत ने बताया, ‘‘हमने 21 नवंबर को 79 शव पाए (और) आज 11 पाए। इस तरह कुल मिला कर अभी तक 90 हुए।’’ माइंत ने कहा, ‘‘हम लोग सिर्फ शव देख रहे हैं और कोई नहीं जानता कि यहां कितने लोग रहते हैं।’’

उन्होंने बताया कि अभी तक मलबे से सिर्फ एक व्यक्ति जीवित निकाला जा सका था, उसकी भी कुछ देर बाद मौत हो गई। माइंत ने बताया कि रेड क्रॉस, सेना, पुलिस और स्थानीय सामुदायिक समूहों के बचावकर्ता घटनास्थल पर हैं और लोगों को मलबे से निकालने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन इस दूरदराज के इलाके में खराब मौसम इस काम में बाधा डाल रहा है।

भूस्खलन जहां हुआ वहां विश्व के सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले पन्ने पाए जाते हैं जिसके कारोबार से म्यामांर में हर साल अरबों डॉलर की राशि आती है।