जार में ‘फार्ट’ बेचकर हर सप्ताह करीब 38 लाख रूपये कमाने वाली टीवी स्टार स्टेफनी मैटो अचानक से बीमार पड़ गई और आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। स्टेफनी ने बताया कि जब मुझे समस्या हुई तो लगा कि हार्ट अटैक आया है और मेरा जीवन अंतिम पलों में है।
क्या लेती थी डाइट में: अमेरिका के कनेक्टिकट में रहने वाली स्टेफनी एक टीवी स्टार हैं और 90 Day Fiance जैसे शो में काम भी कर चुकी हैं। स्टेफनी के मुताबिक, वह बीते कुछ समय से फार्ट को बेचने का काम ज्यादा करने लगी थी। ऐसे में उन्होंने अपनी डाइट भी बढ़ा ली थी। उन्होंने आगे कहा कि एक समय था जब उन्हें हर हफ्ते 50 से ज्यादा जार बनाने पड़ रहे थे। फार्ट को ज्यादा पैदा करने के लिए वह हर दिन एक कटोरा ब्लैक बीन सूप के साथ 3 प्रोटीन शेक का सेवन करती थी।
इस वजह से हो रहा था दर्द: स्टेफनी ने कहा, ‘मुझे सांस लेना काफी मुश्किल हो रहा था और हर बार जब मैं सांस लेने की कोशिश करती तो मुझे अपने सीने में एक चुभन सी महसूस होती थी।’ वहीं अस्पताल पहुंची स्टेफनी को बताया गया कि उनके सीने में दर्द प्रोटीन शेक में लिए जा रहे अंडो और बीन सूप के कारण बनी गैस के चलते हो रहा था। स्टेफनी के शरीर से लिए गए कई तरह के सैम्पल में यह साफ हो गया था कि उनमें हार्ट अटैक के लक्षण भी पाए गए हैं।
बिजनेस से किया तौबा: स्टेफनी ने बताया जब वे अस्पताल पहुंची तो उन्होंने डॉक्टरों से अपने अजीब बिजनेस के बारे में नहीं बताया। लेकिन जब उन्हें खानपान में बदलाव करने को कहा और गैस को खत्म करने की दवा दी तो लगा कि मेरा बिजनेस ही चौपट हो गया। हालांकि जब से उन्हें सीने में असहनीय दर्द उठा है उन्होंने इस अजीब बिजनेस को यही रोक देना का फैसला किया है।
प्रति जार इतना कमाती थी: वहीं बीमार होने से पहले स्टेफनी ने खुलासा किया था कि, सोशल मीडिया पर अपने 2 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स को फार्ट बेचती थी। हर हफ्ते फार्ट के करीब 50 जार बेचकर वह 38 लाख रुपये कमाती थी। उनके एक जार की कीमत 1 हजार डॉलर के करीब होती थी।