सोलोमन द्वीपसमूह के तटीय क्षेत्र में तीव्र रफ्तार वाला भूकंप आया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोलोमन द्वीप पर आए आए 8.0 तीव्रता के भूकंप के कारण सुनामी का भीषण खतरा पैदा हो गया है। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप से कुछ लोगों के हताहत होने और संपत्ति को नुकसान पहुंचने की आशंका है। प्रशांत सुनामी चेतावनी केन्द्र का कहना है कि सोलोमन, वानुआतु, पापुआ न्यू गिनी, नोरू, न्यू सेलेडोनिया, तुवालू और कोसरी के कुछ तटवर्ती क्षेत्र अगले तीन घंटे में प्रभावित हो सकते हैं। स्थानीय समयानुसार भूकंप सुबह चार बजकर अठतीस मिनट पर आया है। इसका अधिकेन्द्र सोलोमन द्वीप में प्रांतीय राजधानी किराकिरा से करीब 68 किलोमीटर पश्चिम में 48 किलोमीटर की गहरायी में था। सोलोमन द्वीपसमूह पापुआ न्यू गिनी के पूर्व में मेलानेसिया में करीब एक हजार द्वीपों वाला एक देश है। करीबन 28,400 वर्ग किलोमीटर (10,965 वर्ग मील) में फैले इस देश की राजधानी गुआडलकैनाल द्वीप पर स्थित होनिअरा है।